ट्रंप को अमेरिकी सांसदों का पत्र, बोले-भारत से संबंधों को तत्काल सुधारें, टैरिफ पर भी दे दी यह चेतावनी!

Must Read

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लगातार भारत से संबंध कमजोर होते जा रहे हैं. ट्रंप के टैरिफ फैसले ने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा दिया है. हाल ही में अमेरिका ने भारत पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया, जिससे दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों में खटास पैदा हो गई है. वहीं अमेरिकी कांग्रेस के 19 सांसदों ने राष्ट्रपति ट्रंप को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए सांसदों ने व्हाइट हाउस को एक मजबूत संदेश देने की कोशिश की.

भारत के साथ संबंधों को सुधारने की कोशिश करने का अनुरोध

इस पत्र को सांसद डेबोरा रॉस और रो खन्ना ने मिलकर लिखा है. अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति ट्रंप से भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को सुधारने की कोशिश करने का अनुरोध किया है. उन्होंने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को कम करने पर भी जोर दिया है. इसके अलावा सांसदों ने सुझाव दिया कि भारत पर लगाए गए टैरिफ को कम किया जाना चाहिए. यह पत्र सांसदों ने 8 अक्टूबर को लिखा था.

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के साथ अमेरिका के संबंध खराब

इसमें कहा गया कि भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के साथ अमेरिका के संबंध खराब हुए हैं. इसके कारण दोनों देशों पर नकारात्मक असर पड़ा है. सांसदों ने भारत को एक महत्वपूर्ण व्यापारिक भागीदार भी बताया. उनका कहना है कि अमेरिका कई क्षेत्रों में भारत पर निर्भर है जैसे मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर, स्वास्थ्य सेवाएं और ऊर्जा. उन्होंने चेताया कि लगातार टैरिफ बढ़ाने से भारत और अमेरिका के संबंधों पर असर पड़ रहा है.

बढ़ रहे हैं अमेरिकी परिवारों के खर्च

इसके अलावा इससे अमेरिकी परिवारों के खर्च बढ़ रहे हैं और दुनिया भर में अमेरिकी कंपनियों की प्रतिस्पर्धा भी कमजोर हो रही है. दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कई चीजों पर टैरिफ लगाना शुरू कर दिया था. अब तक उन्होंने लकड़ी, टिंबर, किचन कैबिनेट्स जैसी चीजों पर टैरिफ लगा दिया है. भारत पर उन्होंने 50 फीसदी टैरिफ लगा रखा है.

इसे भी पढ़ें. इंदौर में सड़क हादसाः दो कारों की टक्कर, चार लोगों की मौत, टक्कर के बाद वैन बनी आग का गोला

Latest News

गांधीनगर: गरबा में पथराव करने वालों के खिलाफ एक्शन, 190 अवैध दुकानों पर बुलडोजर प्रहार

Gandhi Nagar Garba Tension: गरबा में पत्थर बरसाने वालों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है. गुजरात की राजधानी...

More Articles Like This