फिलिस्तीनियों को अपने यहां बुला लें… अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इन देशों से की अपील

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US President Trump: इजरायल और हमास के बीच सीजफायर समझौता हो चुका है. तकरीबन 15 महीने बाद गाजापट्टी में जंग खत्‍म हो चुकी है और समझौते के तहत दोनों पक्ष बंधकों को रिहा कर रहे हैं. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलिस्तीनियों को लेकर दोनो देशों से बड़ी अपील की है. डोनाल्‍ड ट्रंप ने जॉर्डन और मिस्र से कहा है कि वे गाजा से ज्यादा से ज्यादा फिलिस्तीनियों को शरण दें, ताकि उस युद्धग्रस्त क्षेत्र को खाली कराया जा सके.

गाजा को लोगों को शरण दें मिस्‍त्र-जॉर्डन

दरअसल, गाजा में हमास और इजरायल की जंग ने मानवीय संकट पैदा कर दिया है. इस वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला से बात भी की. अब्दुल्ला के साथ अपनी बातचीत को लेकर ट्रंप ने कहा कि मैंने उनसे गाजा से अधिक से अधिक लोगों को शरण देने के लिए कहा, क्योंकि गाजा पट्टी के हालात ठीक नहीं हैं. उन्‍होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि जॉर्डन गाजा के लोगों को अपने यहां यहां बुला लें. मीडिया से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि मैं चाहूंगा कि मिस्र यहां के लोगों को अपने पास शरण दे. वहीं, ट्रंप ने कहा कि वो इस मसले पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से भी बातचीत करेंगे.

15 महीनों की जंग में गाजा तबाह

बता दें कि सात अक्‍टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था. हमले में 1200 लोग मारे गए थे, जबकि 250 अन्य को हमास ने बंधक बना लिया था. इसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास पर जबरदस्त बमबारी की. इजरायली एयर स्ट्राइक में गाजा में 47 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं. वहीं इससे कहीं ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 15 महीनों की युद्ध में गाजा में सबकुछ बर्बाद हो चुका है. यहां कई इलाके खंडहर में बन गए हैं.

गाजा में जंग पर फिलहाल रोक

इजरायल और हमास के बीच बीते 15 महीनों से जारी युद्ध फिलहाल रोका गया है. दोनों देशों में बीच 6 हफ्ते का सीजफायर समझौता हुआ है. इस समझौते के अंतर्गत हमास कई इजरायली बंधकों को रिहा करेगा. इसके बदले इजराइल उसके हजारों कैदियों को आजाद करेगा. युद्धविराम समझौते की शुरुआत 19 जनवरी से शुरू हुई है.

ये भी पढ़ें :- Jammu: जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पकड़ा गया पाकिस्तानी

 

Latest News

भारत के सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान ने दागी ड्रोन और मिसाइलें, डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया

Operation Sindoor: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों...

More Articles Like This

Exit mobile version