अमेरिकी राष्ट्रपति की हेल्थ रिपोर्ट हुई सार्वजनिक, ट्रंप के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर डॉक्टरों ने कही ये बड़ी बात

US President : वर्तमान में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हेल्थ रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ट्रंप ने ‘वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर’ में अपने स्वास्थ्य की जांच कराई थी. ऐसे में इस जांच के बाद उनके शरीर के विभिन्न पैरामीटरों की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें डॉक्‍टरों ने ट्रंप के दिल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि ट्रंप का दिल पूरी तरह स्वस्थ है और मौजूदा आयु से 14 साल अधिक जवां है.

ट्रंप के डॉक्‍टरों ने बताया

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ट्रंप के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि ट्रंप भले ही 79 साल के हो गए हैं, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, उनका दिल अभी उनकी आयु से 14 साल अधिक जवां और स्वस्थ है. इतना ही नही बल्कि उनके शरीर के अन्य पैरामीटर भी ठीक बताए गए हैं. ऐसे में ट्रंप के चिकित्सक का कहना है कि राष्ट्रपति पूरी तरह स्वस्थ हैं.

ट्रंप ने फ्लू और कोविड का लगवाया बूस्टर टीका

इसके साथ ही ट्रंप ने सालाना फ्लू और कोविड-19 का बूस्टर टीका भी लगवाया. ऐसे में उनकी स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर डॉ. बारबाबेला ने व्हाइट हाउस की ओर से जारी मेमो में लिखा कि ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बिल्कुल स्वस्थ हैं. उन्‍होंने ये भी कहा कि ट्रंप की हृदय आयु का भी आकलन किया, जो उनकी वास्तविक आयु की तुलना में लगभग 14 वर्ष जवां पाया गया है. वर्तमान में ट्रंप 79 वर्ष के हैं.

इसे भी पढ़ें :- खाना खाने के बाद सांस की बदबू से हैं परेशान, तो इस पत्ते का करें सेवन

Latest News

12 October 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

12 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version