यूक्रेन के साथ जंग के बीच रूस-अमेरिका में बनी बात, सोवियत इतिहास के बाद पहली बार बड़ी डील

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US-Russia Deal: यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच रूस और अमेरिका के बीच बड़ा समझौता हुआ है. सोवियत संघ के इतिहास के बाद गुरुवार को दोनों देशों के बीच कैदियों की सबसे बड़ी अदला बदली हुई है. डील के तहत मॉस्को ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच, मिशिगन के कॉर्पोरेट सुरक्षा कार्यकारी पॉल व्हेलन और व्लादिमीर कारा मुर्जा सहित अन्य को रिहा कर दिया है. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है. अधिकारियों ने कहा कि इस समझौते के अंतर्गत एक-दूसरे के यहां जेलों में कैद करीब दो दर्जन लोग मुक्त किए जाएंगे.

दोनों देशों के बीच जारी थी बातचीत

जब से रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ा, वाशिंगटन और मॉस्को के बीच संबंध बहुत ज्‍यादा खराब हो गया था, लेकिन इसके बावजूद भी कैदियों की अदला-बदली के लिए पिछले दरवाजे से गुप्त बैठकें होती रहीं. यह डील पिछले दो साल में रूस और अमेरिका के बीच बंदियों की अदला-बदली के लिए की गई बातचीत का परिणाम है.

अमेरिका को देनी पड़ी बड़ी कीमत

यूएसए को अपने नागरिकों की रिहाई के लिए एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. रूस ने पश्चिम में गंभीर अपराधों के लिए दोषी ठहराए गए अपने लोगों की रिहाई…पत्रकारों, असंतुष्टों और अन्य पश्चिमी बंदियों को आजाद करने के बदले में सुनिश्चित कर ली है. इस समझौते के अंतर्गत रूस ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक संवाददाता गेर्शकोविच को मुक्‍त किया, जिन्हें पिछले साल गिरफ्तार किया था. गेर्शकोविच को जुलाई में जासूसी के आरोपों में दोषी ठहराया गया था. इसके अलावा 2018 से ही जासूसी के आरोप में जेल में बंद मिशिगन कॉर्पोरेट सुरक्षा कार्यकारी व्हेलन को भी रिहा कर दिया गया है.

 इनकी हुई रिहाई

रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी के पत्रकार अलसु कुर्मशेवा को भी डील के तहत मुक्‍त कर दिया गया है जिनके पास अमेरिका-रूस दोनों की नागरिकता है. उन्हें जुलाई में रूसी सेना के बारे में गलत जानकारी फैलाने के लिए आरोप में कैद किया गया था. रिहा किए गए असंतुष्टों में क्रेमलिन के आलोचक और पुलित्जर पुरस्कार विजेता राइटर कारा-मुर्जा भी हैं, जिनके ऊपर देशद्रोह का आरोप लगा था और वह 25 साल की सजा काट रहे थे. साथ ही रिहा किए गए लोगों में रूस के 11 राजनीतिक बंदी हैं, जिनमें दिवंगत रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी के सहयोगी और बेलारूस में अरेस्‍ट एक जर्मन नागरिक है.

ये भी पढ़ें :- Paris Olympics 2024: भारत के एक और शूटर ने ओलंपिक में रचा इतिहास, जीता ब्रॉन्ज मेडल

 

Latest News

‘गाजीपुर पर मुझे गर्व है…’, गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल के ‘जड़ों की ओर’ सत्र में बोले भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय

Ghazipur Literature Festival Day 2: भारत एक्सप्रेस के सीएमडी व एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने वाराणसी में आयोजित पूर्वांचल के सबसे...

More Articles Like This

Exit mobile version