ट्रंप ने रूस के बाद वेनेजुएला के तेल सप्लाई पर भी लगाया प्रतिबंध, जानें भारत पर कितना होगा असर?

Washington: अमेरिका ने अब वेनेजुएला के खिलाफ भी तेल आपूर्ति पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं. अमेरिका ने रूस के बाद अब वेनेजुएला पर सख्त कदम उठाया है. इस हफ्ते अमेरिका ने वेनेजुएला के एक तेल टैंकर को जब्त कर लिया और उसके साथ व्यापार करने वाली कई शिपिंग कंपनियों पर भी पाबंदियां लगा दीं. इसके चलते वेनेजुएला के तेल निर्यात में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

रूस और वेनेजुएला दोनों शामिल

बता दें कि भारत कच्चे तेल की जरूरतें कई देशों से पूरी करता है, जिनमें रूस और वेनेजुएला दोनों शामिल हैं. वेनेजुएला भी रूस की तरह सस्ता तेल बेचता रहा है. वहीं भारत पर इसके असर को देखा जा रहा है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी प्रतिबंधों से वैश्विक तेल बाजार में हलचल जरूर मचेगी लेकिन भारत पर इसका सीधा और बड़ा असर फिलहाल नहीं पड़ेगा.

तेल टैंकरों की आवाजाही लगभग ठप

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी कार्रवाई के बाद वेनेजुएला के समुद्री इलाकों में तेल टैंकरों की आवाजाही लगभग ठप हो गई है. अमेरिका ने साफ संकेत दिए हैं कि राष्ट्रपति निकोलस मदुरो पर सैन्य और आर्थिक दबाव बढ़ाने के लिए आगे भी जहाजों को जब्त किया जा सकता है. बुधवार को जब्त किया गया स्किपर टैंकर साल 2019 के बाद पहली बार है, जब अमेरिका ने सीधे तौर पर वेनेजुएला के तेल कार्गो को कब्जे में लिया है.

अमेरिकी सैन्य मौजूदगी भी बढ़ाई

यह कार्रवाई ऐसे समय हुई है जब कैरिबियन सागर में अमेरिकी सैन्य मौजूदगी भी बढ़ाई जा रही है, जिसे मदुरो सरकार को सत्ता से हटाने की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है. अल जजीरा के मुताबिक अमेरिकी धमकियों के कारण करीब 1.1 करोड़ बैरल तेल और ईंधन से लदे टैंकर वेनेजुएला के पानी में फंसे हुए हैं. ये जहाज आगे बढ़ने से डर रहे हैं क्योंकि उन्हें भी जब्त किए जाने का खतरा है.

शेवरॉन को अमेरिकी सरकार से विशेष अनुमति

रॉयटर्स के अनुसार स्किपर टैंकर की जब्ती के बाद केवल अमेरिकी तेल कंपनी शेवरॉन द्वारा चार्टर्ड टैंकर ही वेनेजुएला के बंदरगाहों से निकल पाए हैं. शेवरॉन को अमेरिकी सरकार से विशेष अनुमति मिली हुई है, जिसके तहत वह राज्य संचालित तेल कंपनी के साथ संयुक्त परियोजनाओं में काम कर रही है और तेल अमेरिका को निर्यात कर सकती है.

ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने पर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत ने साल 2024 में वेनेजुएला से करीब 22 मिलियन बैरल तेल आयात किया था. हालांकि इस साल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने पर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया था. इसके बावजूद भारत ने रूस से खरीद जारी रखी. लेकिन वेनेजुएला से आयात धीरे-धीरे घटा दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत अब वेनेजुएला से तेल खरीदना लगभग बंद कर चुका है और साल के अंत तक इसे पूरी तरह रोक सकता है.

इसे भी पढ़ें. Gaza: इजरायल ने किया ड्रोन अटैक, हमास के बड़े अधिकारी सहित पांच की मौत, कई घायल

Latest News

15 December 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version