आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है अमेरिका… बोले उप विदेश मंत्री लैंडाउ

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्‍व में भारत का सर्वद‍लीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में हैं. यह प्रतिनिधिमंडल पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के रुख से अवगत कराने के लिए यूएस गया है. अब भारत-पाकिस्‍तान संघर्ष के बाद  पहली बार अमेरिका का बड़ा बयान सामने आया है. अमेरिकी उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडाउ ने शशि थरूर के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मजबूती से खड़ा है. बता दें कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को यहां लैंडाउ से मुलाकात की.

भारतीय दूतावास ने अमेरिकी रिएक्शन पर कहा… 

भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि, ‘‘डॉ. शशि थरूर के नेतृत्व में ऑल डेलिगेशन की अमेरिकी उप विदेश मंत्री लैंडाउ के साथ अच्छी और स्पष्ट बातचीत हुई. भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें पहलगाम आतंकवादी हमले की क्रूरता और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी दी.’’

लैंडाउ ने ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में कहा कि भारतीय संसदीय प्रतिनिधियों के साथ यह बैठक शानदार थी. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने फिर से पुष्टि की कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मजबूती से खड़ा है. हमने दोनों देशों में विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए व्यापार और वाणिज्यिक संबंधों का विस्तार करने सहित अमेरिका-भारत रणनीतिक संबंधों पर चर्चा की.’’

भारत को आतंक के खिलाफ जंग में मजबूत समर्थन

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने एक बयान जारी कर कहा कि लैंडाउ ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी में भारत के लिए अमेरिका के मजबूत समर्थन की पुष्टि की. बयान के मुताबिक,  प्रतिनिधिमंडल ने दोनों देशों में आर्थिक विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए व्यापार और वाणिज्यिक संबंधों का विस्तार करने सहित प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के महत्व पर उप विदेश मंत्री लैंडाउ के साथ चर्चा की.

सीनेटर क्रिस वान होलेन  से प्रतिनिधिमंडल की बातचीत

प्रतिनिधिमंडल ने सीनेट की विदेश संबंध समिति के सदस्य सीनेटर क्रिस वान होलेन से भी बातचीत की. क्रिस वान को पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद के खतरे के बारे में जानकारी दी, जिसने भारत और अमेरिका दोनों को प्रभावित किया है. सीनेटर ने भारत में बार-बार हुए आतंकवादी हमलों के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है और उन्होंने नयी दिल्ली के आत्मरक्षा के अधिकार के प्रति समर्थन जताया.

थरूर ने अमेरिकी सीनेट से फोन पर की बात

शशि थरूर ने अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति के सदस्य सीनेटर कोरी बुकर से भी फोन पर बातचीत की और इस बातचीत को गर्मजोशी से भरी और सार्थक बताया. कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में सरफराज अहमद (झारखंड मुक्ति मोर्चा), गंटी हरीश मधुर बालयोगी (तेलुगु देशम पार्टी), मिलिंद देवड़ा (शिवसेना), शशांक मणि त्रिपाठी (भारतीय जनता पार्टी), भुवनेश्वर कलिता (भारतीय जनता पार्टी), तेजस्वी सूर्या (भारतीय जनता पार्टी) और अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत संधू शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :-    दिल्ली एयरपोर्ट से 114 उड़ानें रद्द, तीन महीने तक रहेगा असर

 

Latest News

Stock Market: बढ़त के साथ शेयर बाजार बंद, जानिए कितने अंक उछले सेंसेक्स-निफ्टी

Stock Market: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त लेकर बंद हुआ. हफ्ते के तीसरे दिन बीएसई सेंसेक्स 143.91 अंक...

More Articles Like This

Exit mobile version