‘मादुरो की गिरफ्तारी नहीं बल्कि उनका अपहरण किया गया!’, पूर्व भारतीय राजदूत ने ट्रंप की उड़ाई धज्जियां

New Delhi: भारत के पूर्व राजदूत दिलीप सिन्हा ने वेनेजुएला में अमेरिका द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई और वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी को अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन बताया है. संयुक्त राष्ट्र जिनेवा में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि दिलीप सिन्हा ने इस कार्रवाई को गिरफ्तारी नहीं बल्कि अपहरण करार दिया. दिलीप सिन्हा ने कहा कि यह तकनीकी रूप से गिरफ्तारी नहीं है बल्कि अपहरण है.

अंतर्राष्ट्रीय कानून का खुला उल्लंघन

अमेरिका का वेनेजुएला में कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है. सिन्हा ने कहा कि किसी संप्रभु देश के राष्ट्राध्यक्ष को उठाकर अमेरिका ले जाना अंतर्राष्ट्रीय कानून का खुला उल्लंघन है. भारत की प्रतिक्रिया पर बोलते हुए दिलीप सिन्हा ने कहा कि भारत की चुप्पी उसकी पारंपरिक विदेश नीति के अनुरूप है. उन्होंने कहा कि बड़ी शक्तियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन पर भारत आमतौर पर संयम बरतता है. यह उसकी दीर्घकालिक नीति रही है.

वेनेजुएला के साथ भारत के व्यापारिक संबंध सीमित

भारत पर इसके प्रभाव को लेकर उन्होंने कहा कि वेनेजुएला के साथ भारत के व्यापारिक संबंध सीमित हैं इसलिए सीधा असर कम होगा लेकिन एक महाशक्ति द्वारा इतनी बेधड़क तरीके से अंतरराष्ट्रीय कानून तोड़ना पूरी वैश्विक व्यवस्था के लिए गंभीर खतरे की घंटी है. आरोप लगाया कि अमेरिका की इस कार्रवाई के पीछे असली मकसद वेनेजुएला के विशाल तेल भंडार पर नियंत्रण हासिल करना है. सिन्हा ने कहा कि अमेरिका ने नार्को-टेररिज़्म को बहाना बनाया है जबकि लैटिन अमेरिका के कई अन्य देश कोकीन तस्करी में ज्यादा बदनाम रहे हैं.

मादुरो पहले ही अमेरिका को सहयोग और बातचीत का दे चुके थे प्रस्ताव

वेनेजुएला को लेकर ऐसे आरोप अपेक्षाकृत कम रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पहले ही अमेरिका को सहयोग और बातचीत का प्रस्ताव दे चुके थे. ऐसे में ट्रंप प्रशासन द्वारा मादुरो का अपहरण करना बेहद अजीब और आक्रामक कदम है. उन्होंने चेतावनी दी कि आज की दुनिया में अमेरिका, चीन और रूस तीनों महाशक्तियां अत्यधिक आक्रामक व्यवहार कर रही हैं, जिससे वैश्विक संतुलन खतरे में पड़ गया है.

मादुरो और उनकी पत्नी पर आरोप तय

शनिवार को अमेरिका ने वेनेजुएला में बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई की थी, जिसमें राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर देश से बाहर ले जाया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि मादुरो और उनकी पत्नी पर न्यूयॉर्क की अदालत में ड्रग तस्करी और नार्को-आतंकवाद से जुड़े आरोप तय किए गए हैं और उन्हें मुकदमे का सामना करना होगा.

इसे भी पढ़ें. VB-G RAM G का विरोध करना विपक्ष की मजबूरी वरना खुल जाएगी पोल: CM Yogi

 

Latest News

कासिमाबाद में जयगुरुदेव जनजागरण यात्रा, संत पंकज जी बोले— चरित्र ही मानव जीवन की पूंजी

कासिमाबाद (गाजीपुर): जयगुरुदेव जनजागरण यात्रा के कल 6 जनवरी को कासिमाबाद विकास खण्ड के ग्राम कटया लहंग पहुंचने पर भव्य...

More Articles Like This

Exit mobile version