अफ्रीका ने इन दो देशों ने ट्रंप को दिया करारा जवाब, अमेरिका के नागरिकों की एंट्री को किया बैन

US Visa Ban : अफ्रीका के 2 गरीब देशों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को करारा जवाब दिया है. मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि माली और बुर्किना फासो ने मंगलवार देर रात घोषणा की, कि वे अमेरिकी नागरिकों को अपने देशों में नहीं आने देंगे. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह फैसला डोनाल्ड ट्रंप के उस निर्णय के जवाब में लिया गया है, जिसमें ट्रंप ने माली और बुर्किना फासो के नागरिकों को अमेरिका में आने पर प्रतिबंध लगाया था.

जानकारी के मुताबिक, यह घोषणा पश्चिम अफ्रीकी देशों के 2 विदेश मंत्रियों ने अलग-अलग बयानों में की. बता दें कि इसकी वजह से पश्चिम अफ्रीकी सैन्य सरकारों और अमेरिका के बीच पहले से ही ठंडे रिश्तों में और तनाव आ गया है. इसके साथ ही माली और बुर्किना फासो दुनिया के सबसे गरीब देशों में शामिल हैं और यहां प्रति व्यक्ति आय 1200 डॉलर से भी कम है.

सरकार अमेरिकी नागरिकों पर शर्तें लागू

बता दें कि 16 दिसंबर को ट्रंप ने पहले से लगे यात्रा प्रतिबंधों को बढ़ाते हुए 20 और देशों को इसमें शामिल किया था, इनमें माली, बुर्किना फासो और नाइजर भी हैं. इसके साथ ही इन देशों में जंटा यानी कि सैन्य शासकों की सरकारें हैं. ऐसे में उन्होंने क्षेत्रीय समूह इकोनॉमिक कम्युनिटी ऑफ वेस्ट अफ्रीकन स्टेट्स से अलग होकर एक नई एसोसिएशन बना ली है. इस मामले का लेकर माली के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि ‘समानता के सिद्धांत के अनुसार, विदेश मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय माली गणराज्य की सरकार अमेरिकी नागरिकों पर वही शर्तें लागू करेगी, जो माली के नागरिकों पर लगाई गई हैं.’

अमेरिकी यात्रियों पर लगाए प्रतिबंध

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुर्किना फासो के विदेश मंत्री करमोको जीन-मैरी ट्राओरे ने हस्ताक्षरित एक अन्य बयान में अमेरिकी नागरिकों पर बुर्किना फासो में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए इसी तरह के कारण बताए. इसके साथ ही व्हाइट हाउस ने यात्रा प्रतिबंध लगाने के कारणों में लगातार हमलों का जिक्र किया. सैन्य शासकों ने नागरिक सरकारों को उखाड़ फेंकने के बाद इन सशस्त्र समूहों से लड़ने का वादा किया था, क्योंकि असुरक्षा की वजह से पूरे क्षेत्र में अशांति फैली हुई है.

इसे भी पढ़ें :- भारत ने चीन पर लगाया टैरिफ, 3 साल इस चीज पर चुकाएगा शुल्क

 

Latest News

न्यू ईयर पार्टी के लिए बनाए ये 5 स्वादिष्ट स्नैक्स, मिनटों में हो जाएंगे तैयार

New Year Party : साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर की रात हर कोई पार्टी के मूड में...

More Articles Like This

Exit mobile version