‘US किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार’, ईरान पर संभावित हमलों के बीच ट्रंप ने दिए संकेत

Washington: ईरान पर संभावित हमलों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों देशों के बीच बढ़ता तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अमेरिका लगातार अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन कर रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिकी प्रशासन ने ईरान के करीब अपनी अब तक की सबसे बड़ी सैन्य तैनाती की है, जिसे ट्रंप ने बड़ा आर्माडा करार दिया है.

मिडिल ईस्ट में तनाव और गहराया  

हालांकि इस कदम का उद्देश्य तेहरान पर दबाव बनाना और उसे बातचीत के लिए तैयार करना बताया जा रहा है. इस घटनाक्रम के बाद मिडिल ईस्ट में हालात पर पूरी दुनिया की नजरें टिक गई हैं. अमेरिका की इस बड़ी सैन्य तैनाती के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव और गहरा गया है. विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले दिनों में हालात और संवेदनशील हो सकते हैं. अब देखना यह होगा कि यह शक्ति प्रदर्शन बातचीत की राह खोलता है या हालात और बिगड़ते हैं.

सेना, युद्धपोत और लड़ाकू विमान तैनात

अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि इस सैन्य तैनाती का मकसद सीधे युद्ध नहीं बल्कि ईरान पर दबाव बनाना है ताकि तेहरान बातचीत की मेज पर आए. जिस पैमाने पर सेना, युद्धपोत और लड़ाकू विमान तैनात किए गए हैं, उससे यह साफ है कि अमेरिका किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहता है. अमेरिका ने मिडिल ईस्ट क्षेत्र में अपने सबसे ताकतवर एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप्स में से एक USS अब्राहम लिंकन को तैनात किया है.

अमेरिकी नौसेना की सबसे घातक सैन्य ताकत

यह न्यूक्लियर पावर से चलने वाला एयरक्राफ्ट कैरियर है, जिसे अमेरिकी नौसेना की सबसे घातक सैन्य ताकत माना जाता है. इसके साथ कई आधुनिक युद्धपोत भी भेजे गए हैं, जिनमें टोमाहॉक क्रूज मिसाइलों से लैस जहाज शामिल हैं. इस पूरे स्ट्राइक ग्रुप के साथ करीब 5700 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं. दर्जनों फाइटर जेट्स, निगरानी ड्रोन और लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें इस सैन्य बेड़े का हिस्सा हैं. यह तैनाती अमेरिका की उस रणनीति को दिखाती है, जिसके तहत वह ईरान को साफ संदेश देना चाहता है कि किसी भी टकराव की कीमत भारी पड़ सकती है.

इसे भी पढ़ें. संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण, बोलीं- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में विश्व ने भारतीय सेना का पराक्रम देखा

Latest News

‘नजर नहीं आ रहा रनवे…’, बारामती में प्लेन क्रैश से पहले ATC और पायलट के बीच क्या हुई बातचीत?

Ajit Pawar Plane Crash: बुधवार की सुबह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को ले जा रहा एक चार्टर्ड विमान...

More Articles Like This

Exit mobile version