Vietnam Bus Accident: मध्य वियतनाम में एक भीषण सड़क हादसे की खबर है, जिसमें नौ लोगों की जान चली गई, जबकि 16 अन्य लोग घायल हुए है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार तड़के मध्य वियतनाम के हा-तिन्ह प्रांत में एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहीं इस हादसे में जान गवाने वालों में कई मासूम बच्चे भी शामिल है.
अनियंत्रित होकर पलटी बस
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुई बस राजधानी हनोई से दानंग जा रही थी, तभी अचानक वो सड़क से नीचे उतर गया और कई ट्रैफिक साइनबोर्ड से टकराया और इसके बाद अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में घायल हुए सभी यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
छह महीनों में 5,024 लोगों की मौत
बता दें कि वियतनाम में सड़क दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आधिकारिक आंकड़ों की मानें, तो इस वर्ष के पहले छह महीनों में सड़क दुर्घटनाओं में 5,024 लोगों की मौत हुई है. अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह संख्या 2024 में इसी अवधि में दर्ज 5,343 मौतों से थोड़ी कम है.