गेमिंग इंडस्ट्री के दिग्गज विंस ज़ैम्पेला की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत, खतरनाक पहाड़ी से टकराई कार

Washington: अमेरिका में विश्व प्रसिद्ध वीडियो गेम फ्रेंचाइज़ी Call of Duty के सह-निर्माता और गेमिंग इंडस्ट्री के दिग्गज विंस ज़ैम्पेला की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई है. खुद गेमिंग कंपनी इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स (EA) ने सोमवार को इस खबर की पुष्टि की. सोशल मीडिया पर इस हादसे का एक डरावना वीडियो भी सामने आया है. Electronic Arts ने बयान जारी इस हादसे में विंस ज़ैम्पेला के निधन पर शोक जताया है.

लॉस एंजिलिस के खतरनाक पहाड़ी सड़क पर हुआ हादसा

यह हादसा अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में हुआ स्थानीय प्रसारक NBC4 के अनुसार यह हादसा रविवार को लॉस एंजिलिस के उत्तर में स्थित एक खूबसूरत व खतरनाक पहाड़ी सड़क पर हुआ. ज़ैम्पेला अपनी फेरारी कार चला रहे थे, तभी अज्ञात कारणों से वाहन का संतुलन बिगड़ गया. कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल (CHP) ने बयान में बताया कि कार सड़क से फिसलकर कंक्रीट बैरियर से जा टकराई. जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई.

ज़ैम्पेला की मौके पर ही मौत

हादसे में ज़ैम्पेला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में मौजूद एक अन्य यात्री को टक्कर के दौरान बाहर फेंक दिया गया था. दोनों ने ही बाद में दम तोड़ दिया. सोशल मीडिया पर इस हादसे का एक डरावना वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फेरारी को तेज़ रफ्तार में टनल से बाहर निकलते और सीधे कंक्रीट ब्लॉक से टकराते देखा जा सकता है. टक्कर के कुछ ही पलों बाद कार आग की लपटों में घिर जाती है.

आधुनिक वीडियो गेमिंग का सबसे प्रभावशाली चेहरा

विंस ज़ैम्पेला को आधुनिक वीडियो गेमिंग का सबसे प्रभावशाली चेहरा माना जाता था. उन्होंने वर्ष 2002 में Infinity Ward की सह-स्थापना की और 2003 में Call of Duty सीरीज़ की शुरुआत की, जो आगे चलकर दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली गेम फ्रेंचाइज़ी बन गई. बाद में इस स्टूडियो को Activision ने अधिग्रहित कर लिया. Activision से अलग होने के बाद ज़ैम्पेला ने 2010 में Respawn Entertainment की स्थापना की, जिसने Titanfall, Apex Legends और Star Wars Jedi जैसी सुपरहिट गेम्स दीं.

ज़ैम्पेला को Battlefield फ्रेंचाइज़ी की जिम्मेदारी

2017 में EA ने Respawn को खरीदा, जिसके बाद ज़ैम्पेला को Battlefield फ्रेंचाइज़ी को फिर से जीवंत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई. Electronic Arts ने बयान जारी कर कहा कि यह एक अकल्पनीय क्षति है. हमारी संवेदनाएं विंस के परिवार, प्रियजनों और उन सभी के साथ हैं जिनकी जिंदगी उनके काम से प्रभावित हुई. EA ने आगे कहा कि ज़ैम्पेला का योगदान आधुनिक इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट को आकार देने वाला रहा.

हर दिन अपनी टीमों पर किया भरोसा

वहीं Respawn Entertainment ने X पूर्व ट्विटर पर लिखा कि ज़ैम्पेला ने हर दिन अपनी टीमों पर भरोसा किया. साहसिक विचारों को बढ़ावा दिया और खिलाड़ियों को हमेशा प्राथमिकता दी. हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है. फिलहाल पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि दुर्घटना किसी तकनीकी खराबी, तेज़ रफ्तार या अन्य कारण से हुई. इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही होगी.

इसे भी पढ़ें. किसान दिवस: CM योगी ने किसानों को किया सम्मानित, कहा- सरकार के एजेंडे का हिस्सा हैं किसान

More Articles Like This

Exit mobile version