पुतिन के भारत दौरे के बाद US के पूर्व अधिकारी बोले-पाकिस्तान से चापलूसी के कारण ट्रंप ने घाटे का सौदा किया

Washington: अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दो दिवसीय भारत दौरा के बाद बडा बयान दिया है. माइकल ने कहा है कि ट्रंप ने भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों की अनदेखी की है. पाकिस्तान जैसे देशों से चंद पैसों और चापलूसी के कारण अमेरिका ने लंबे समय में घाटे का सौदा किया है. हालांकि माइकल ने इसके लिए डोनल्ड ट्रंप को नोबेल पुरस्कार से नवाजने की भी अपील की है.

भारतीयों ने PM मोदी को चुना

माइकल के अनुसार, अमेरिका को भारत को उपदेश नहीं देना चाहिए. भारतीयों ने देश के हितों का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना है. भारत सबसे अधिक आबादी वाला देश है और जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है. ट्रंप के द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ की आलोचना करते हुए माइकल ने कहा कि अगर हम नहीं चाहते कि भारत, रूस से तेल खरीदे तो हम भारत को सस्ते दाम पर तेल मुहैया करवाने के लिए क्या करेंगे? हमारे पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं है.

पुतिन का दो दिवसीय भारत दौरा खत्म

इधर, पुतिन का दो दिवसीय भारत दौरा खत्म हो चुका है. बीती रात को पुतिन रूस वापस लौट गए हैं. हालांकि, भारत में पुतिन के शानदार स्वागत को समूची दुनिया ने टकटकी लगाकर देखा है. माइकल रुबिन के अनुसार ट्रंप की वजह से भारत और रूस इतने करीब आए हैं. भारत में पुतिन का इतना भव्य स्वागत हुआ, जिसका श्रेय डोनल्ड ट्रंप को जाता है. इसलिए डोनल्ड ट्रंप को नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए.

दोनों देशों के बीच कई समझौते

माइकल ने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि डोनल्ड ट्रंप को भारत-रूस को करीब लाने के लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए. पुतिन का यह दौरा बेहद अहम था. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए हैं. पुतिन के भारत दौरे को अमेरिका में दो तरह से देखा जा रहा है. पहला अगर आप डोनल्ड ट्रंप के समर्थन हैं तो आप कहेंगे कि ट्रंप ने पहले ही इसकी पुष्टि कर दी थी कि भारत-रूस एक साथ हैं. वहीं अगर आप 65 प्रतिशत अमेरिकियों में से हैं जो ट्रंप की आलोचना करते हैं तो वो इसे डोनल्ड ट्रंप की खराब नीतियों का परिणाम मान रहे हैं.

इसे भी पढ़ें. बाबरी विध्वंस के 33 साल… पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर, अयोध्या सहित पूरे UP में कड़ी सुरक्षा

Latest News

रेस्टोरेंट-बार में बर्थडे पार्टी के दौरान लगी भीषण आग, 10 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत

Peru: दक्षिण अमेरिकी देश पेरू के पूनो क्षेत्र के हुआनकेन प्रांत में दिल दहला देने वाले हादसे से हडकंप...

More Articles Like This

Exit mobile version