रातभर ड्रोन बरसाने के बाद मॉस्को शांति वार्ता के लिए तैयार, पुतिन ने किया ऐलान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vladimir Putin: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से जंग छिड़ी हुई है, इस दौरान दोनों देश एक दूसरे पर लगातार ड्रोन और मिसाइलों से हमले कर रहे है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उनका देश तुर्किये के शहर इस्तांबुल में सीधे शांति वार्ता के नए दौर के लिए तैयार है.

पुतिन का कहना है कि रूसी और यूक्रेनी अधिकारी संभावित नए दौर की बैठक के लिए समय पर चर्चा कर रहे हैं. दरअसल, रूसी राष्‍ट्रपति ने बेलारूस की यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि संभावित युद्ध विराम की शर्तें, जिन्हें क्रेमलिन ने अब तक प्रभावी रूप से अस्वीकार कर दिया है, एजेंडे में शामिल होने की उम्मीद है.

अंतरराष्ट्रीय शांति प्रयासों का नहीं निकला कोई नतीजा

हालांकि अभी इस जंग के थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहें है, क्योंकि अमेरिका के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय शांति प्रयासों से अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है. वहीं, हाल ही में रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडलों के बीच इस्तांबुल में दो दौर की वार्ता संक्षिप्त रही और किसी समझौते पर पहुंचने में कोई प्रगति नहीं हुई. इसी बीच यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव ने कहा कि यूक्रेन चाहता है कि शांति वार्ता में अगला कदम राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़लेंस्की और पुतिन के बीच सीधी बैठक हो.

दोनों देशों ने रातभर एक दूसरे पर ड्रोन से किया हमला

बता दें कि रूसी सेना ने गुरुवार और शुक्रवार की रात यूक्रेन पर 363 ड्रोन एवं 8 मिसाइलों से हमला किया, जिसमें शाहिद और डिकॉय ड्रोन शामिल हैं. साथ ही यूक्रेन की वायु सेना ने चार ड्रोन को छोड़कर बाकी ड्रोनों और छह क्रूज मिसाइलों को मार गिराया है. इस बीच, रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रातभर में कई क्षेत्रों में रूसी सेना ने 39 यूक्रेनी ड्रोन गिराए गए, जिनमें रोस्तोव क्षेत्र में 19 और वोल्गोग्राद क्षेत्र में 13 ड्रोन शामिल हैं.दोनों क्षेत्र यूक्रेन के पूर्व में स्थित है.

रूस के तीन हवाई अड्डों से उड़ानें निलंबित

अधिकारियों के मुताबिक, यूक्रेनी हमले के कारण रूस के तीन हवाई अड्डों से कुछ समय के लिए उड़ानें निलंबित कर दी गयीं. इसके साथ ही क्रीमिया को निशाना बनाकर किये गये हमलों के चलते क्रीमिया ब्रिज को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया. हालांकि रूस और यूक्रेन ने हमलों में किसी बड़े नुकसान या लोगों के हताहत होने की सूचना नहीं दी है.

इसे भी पढें:-Jagannath Rath Yatra: मौसी के घर निकले भगवान जगन्नाथ, भक्तों का उत्साह चरम पर

Latest News

Independence Day 2025: इन संदेशों के साथ मनाएं आजादी का जश्न, दिल में जगा देंगे देशभक्ति का जज्बा

Independence Day 2025: आज 15 अगस्त 2025 को भारत 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. ये दिन सभी...

More Articles Like This