रूसी राष्ट्रपति ईरान-इजरायल के बीच करा सकते हैं समझौता, भेजा प्रस्ताव, कही ये बड़ी बात..

Must Read

Vladimir Putin : ईरान-इजरायल के बीच जारी जंग में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मध्यस्थता करा सकते हैं. इस हमले को लेकर पुतिन का कहना है कि मॉस्को ऐसा समझौता करा सकता है, जिससे ईरान शांतिपूर्ण तरीके से अपना परमाणु कार्यक्रम भी संचालित कर सकेगा और इजरायल की सुरक्षा संबंधी चिंताओं का भी समाधान हो सकेगा. जानकारी के मुताबिक, मीडिया से बातचीत के दौरान पुतिन ने कहा कि ‘यह एक संवेदनशील मुद्दा है, लेकिन मेरे विचार से इसका समाधान हो सकता है.’

पुतिन ने डोनाल्‍ड ट्रंप से की बात

जानकारी देते हुए रूसी राष्ट्रपति ने बताया कि उन्होंने अपना प्रस्ताव ईरान, इजरायल और अमेरिका को भेज भी दिया है. इस दौरान उनका कहना है कि ‘हम किसी पर भी कुछ भी नहीं थोप रहे हैं. हम बस बात करना चाहते हैं कि इस हालात में क्या रास्ता हो सकता है. उन्‍होंने कहा कि फैसला कोई भी हो, इन देशों के नेतृत्व को ही करना है.’ बता दें कि बीते कुछ दिनों में पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की थी, जिसमें पुतिन ने पश्चिम एशिया में शांति स्थापित करने की पेशकश की थी.

पुतिन ने की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ

बता दें कि पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ की और यूक्रेन में शांति कराने के उनके वादे को भी समर्थन दिया. इस दौरान पुतिन ने भी कहा कि मैं ये मानता हूं कि ट्रंप अगर 2022 में सत्ता होते तो शायद रूस और यूक्रेन का युद्ध हुआ ही नहीं होता. ऐसे में उन्‍होंने कहा कि वे युद्धविराम के लिए यूक्रेन से बात करने के लिए तैयार हैं,  बता दें कि उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की वैधानिकता पर सवाल उठाए, जिनका कार्यकाल बीते साल ही पूरा हो चुका है.

 इसे भी पढ़ें :- Vande Bharat Express: गोरखपुर से पाटलिपुत्र पहुंचेगी वंदे भारत, पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे शुभारंभ

Latest News

04 November 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This