‘शायद पुतिन सो रहे हों..!’,पहली बार त्रिपक्षीय बैठक से पहले जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति पर कसा तंज

Kyiv: रूस, अमेरिका और यूक्रेन के बीच पहली बार त्रिपक्षीय बैठक होने जा रही है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने जानकारी देते हुए बड़ा ऐलान किया. जेलेंस्की ने इस पूरे घटनाक्रम पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भी तंज कसा. जेलेंस्की ने कहा कि आज हमारे लोग अमेरिकियों से मिल रहे हैं फिर अमेरिकी रूसियों से मिलेंगे. यह कब होगा, यह साफ नहीं है. शायद पुतिन सो रहे हों, कोई नहीं जानता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है.

तकनीकी स्तर पर होगी यह बैठक

जेलेंस्की ने बताया कि रूस, अमेरिका और यूक्रेन के बीच 23 और 24 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित की जाएगी. जेलेंस्की ने बताया कि यह बैठक तकनीकी स्तर पर होगी और रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह पहली बार होगा जब तीनों देश एक साथ बातचीत की मेज पर बैठेंगे. उन्होंने यह जानकारी दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान अपने भाषण के बाद दी.

कम से कम संवाद तो हो

जेलेंस्की ने कहा कि भले ही यह बैठक तकनीकी स्तर की हो लेकिन बातचीत न होने से बेहतर है कि कम से कम संवाद तो हो. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पहल युद्ध को खत्म करने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकती है. जेलेंस्की के मुताबिक बैठक दो दिन तक चलेगी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. यह घोषणा ऐसे समय पर हुई है, जब जेलेंस्की की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ करीब एक घंटे तक मुलाकात हुई.

ट्रंप के साथ अच्छी और सार्थक हुई बैठक

ट्रंप ने इस मुलाकात को अच्छा और सकारात्मक बताया है. जेलेंस्की ने कहा कि पहले यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात की. इसके बाद अमेरिकी टीम रूस जाएगी और वहां बातचीत करेगी. जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अच्छी और सार्थक बैठक हुई. हमने अपनी टीमों के काम और दस्तावेजों पर चर्चा की, जो अब और बेहतर तरीके से तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें. ट्रंप ने कनाडा को दिया बड़ा झटका, ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने का न्यौता लिया वापस

More Articles Like This

Exit mobile version