Bangladesh Protest: शेख हसीना के इस्तीफे के बाद संभालेंगे बांग्लादेश की कमान! सेना प्रमुख जनरल वकार ने किया बड़ा ऐलान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Waker Uz Zaman: बांग्लादेश में हिंसा के बीच लंबे समय से शेख हसीना के इस्‍तीफे की मांग चल रही थी, ऐसे में आखिरकार उन्‍होंने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे ही दिया है और अब अंतरिम सरकार कार्यभार संभालेगी.

बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने यहां यह घोषणा की. उन्‍होंने यह घोषणा ऐसे वक्‍त में की है, जब पिछले दो दिनों में हसीना की सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं, जिनमें करीब 100 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

सेना प्रमुख ने ली जिम्‍मेदारी

दरअसल, बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के इस्‍तीफे के बाद देश छोड़कर चले जाने की खबरों के बीच सेना प्रमुख वकार-उज-जमान ने टेलीविजन पर दिए गए अपने संबोधन में कहा कि मैं देश की सारी जिम्मेदारी ले रहा हूं. ऐसे में जनता अराजकता और हिंसा से दूर रहें, हम जल्द ही बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाएंगे. कृपया सहयोग करें.

 देश में चल रहे हिंसा के दौरान बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद अगर आर्मी के नियम लगते है, तो पूरे देश की कमान आर्मी चीफ के पास होगी. वर्तमान में बांग्लादेश के आर्मी चीफ कार उज जमान हैं.

संभाला सेना प्रमुख का पदभार

आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल वकार उज जमान को हाल ही में प्रमोट कर आर्मी जनरल के पद पर तैनात किया गया है. 58 वर्षीय लेफ्टिनेंट जनरल वकार को 11 जून 2024 को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के तौर पर सिलेक्ट किया गया और 23 जून 2024 को उन्होंने 3 साल के लिए सेना प्रमुख का पदभार संभाला. उन्‍होंने जमान के पास बांग्लादेश के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय से रक्षा अध्ययन में मास्टर डिग्री और किंग्स कॉलेज लंदन से रक्षा अध्ययन में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है.

भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट

दरअसल, रविवार को पुलिस और छात्र प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पों में 200 से अधिक लोग मारे गए. सोमवार को बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी सभी यूनिट को हाई अलर्ट जारी किया.

इसे भी पढें:-शेख हसीना के सुरक्षा की गारंटी, भारत के लिए खतरे की घंटी; जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Latest News

डिफेंस डील के बहाने सऊदी के करीब आना चाहता है पाकिस्तान, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर…

Saudi Arabia-Pakistan Agreement : हाल ही में सऊदी अरब और पाकिस्तान ने रक्षा समझौते पर साइन किया, बता दें कि...

More Articles Like This