WhatsApp की बड़ी कार्यवाई, 80 लाख से अधिक भारतीय खातों पर लगाया प्रतिबंध

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

WhatsApp Bans Indian Accounts: व्हाट्सएप (WhatsApp) भारत में सबसे फेमस मैसेजिंग ऐप्स में से एक है, जिसका इस्‍तेमाल शायद ही कोई ऐसा होगा, जो नहीं करता होगा. लेकिन जैसे जैसे इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है वैसे वैसे इस ऐप के जरिए धोखाधड़ी करने वाले वालों की संख्‍या भी बढ़ रही है.

ऐसे में गलत तत्वों से उपयोगकर्ता को सुरक्षित रखने के लिए WhatsApp अक्सर यूजर रिपोर्ट की समीक्षा करता है और इस दौरान प्लेटफॉर्म पर किसी भी संदिग्ध खातों के दिखाई देने पर वह उसे सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर देता है. इस कड़ी में WhatsApp ने एक ही महीने में 8 मिलियन यानी 80 लाख से अधिक भारतीय खातों को प्रतिबंधित कर दिया है, जो इसके गोपनीयता नीतियों का उल्लंघन कर रहे थे.

16 लाख अकाउंट सक्रिय रूप से बैन

WhatsApp की लेटेस्ट ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, इस मेटा-स्वामित्व वाले ऐप ने 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच भारत के 8,458,000 व्हाट्सएप यूजर्स के अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें से 1,661,000 खातों को सक्रिय रूप से बैन किया गया, जिसका अर्थ है कि उन्हें किसी उपयोगकर्ता शिकायत प्राप्त होने से पहले ही पहचान लिया गया.

WhatsApp ने क्‍यों बैन किए खाते

  • सेवा की शर्तों का उल्लंघन: बल्क संदेश भेजना, स्पैमिंग, धोखाधड़ी में संलग्न होना और भ्रामक जानकारी साझा करना.
  • गैरकानूनी गतिविधियां: स्थानीय कानूनों के तहत गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल खातों को निशानित किया जाता है.
  • उपयोगकर्ता शिकायतें: WhatsApp उन उपयोगकर्ताओं की शिकायतों पर भी कार्रवाई करता है जो दुर्व्यवहार, उत्पीड़न या अनुपयुक्त व्यवहार का सामना करते हैं.

यह रिपोर्ट सूचना प्रौद्योगिकी (इंटरमीडियरी दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया नैतिकता कोड) नियम, 2021 के अंतर्गत नियम 4(1)(d) और नियम 3A(7) के अनुपालन में प्रकाशित की गई है. ऐसे में WhatsApp का कहना है कि अगस्त 2024 में उसे 10,707 उपयोगकर्ता शिकायतें मिलीं. इनमें से, WhatsApp ने 93 शिकायतों पर कार्रवाई की है.

इसे भी पढें:-Devara की असफलता के लिए जूनियर NTR ने ऑडियंस को ठहराया जिम्मेदार, जानिए क्या कहा…

Latest News

Landslides In Kenya: केन्या में भीषण भूस्खलन, 21 की मौत, 30 से अधिक लापता

Landslides In Kenya: केन्या में हुए भीषण भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है. पश्चिमी केन्या के एल्गेयो मारकवेट काउंटी...

More Articles Like This