America White House Bulldozer: अमेरिका से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां व्हाइट हाउस के एक हिस्से पर बुलडोजर चलाया गया है. बुलडोजर का प्रहार व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग (पूर्वी भाग) में हुआ है. ऐसे में सवाल यह है कि आखिर अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास और कार्यालय में किस वजह से बुलडोजर चला है. तो इसका जवाब यह है मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इजाजत से यह बुलडोजर चला है. ट्रंप ने इसकी इजाजत क्यों दी, चलिए आपको बताते हैं.
क्या चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप?
बताया गया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग में नया बॉलरूम बनवाना चाहते हैं और यहां हुई तोड़फोड़ उनके इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है. व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग में तोड़फोड़ का काम 20 अक्टूबर 2025 को शुरू हुआ. इस दौरान छत, प्रवेश द्वार और खिड़कियों सहित इमारत के कुछ हिस्सों को ढहाया जा चुका है. बॉलरूम एक बड़ा कमरा होता है, जिसका उपयोग समूहिक आयोजनों के लिए किया जा सकता है.
जाने कितनी है ट्रंप के प्रोजेक्ट की लागत
राष्ट्रपति ट्रंप की इस पूरी योजना की लागत लगभग 250 मिलियन डॉलर (करीब ₹2,085 करोड़) आंकी गई है. इतना ही नहीं, यह प्रोजेक्ट पिछले एक सदी में राष्ट्रपति निवास में होने वाले सबसे बड़े बदलावों में से एक है. व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया के जरिए खुद इसकी पुष्टि की है, जिसमें बताया गया कि ईस्ट विंग के कुछ हिस्सों में खुदाई और तोड़फोड़ का काम जारी है. मौके पर खुदाई करने वाली मशीनें और निर्माण दल के सदस्य लगातार काम में जुटे हुए हैं.
ट्रंप ने कही ये बात
व्हाइट हाउस ये नया बॉलरूम समूहिक आयोजनों, राजनीतिक समारोहों और डिनर पार्टियों के लिए बनाया जा रहा है. इसे व्हाइट हाउस के इतिहास में एक भव्य और स्थायी विरासत परियोजना के रूप में देखा जा रहा है. व्हाइट हाउस के इतिहास में पहली बार उसके परिसर में एक स्थायी बॉलरूम बनाया जा रहा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक, पिछले 150 वर्षों से हर अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे बनाने का सपना देखा था.
प्रोजेक्ट को लेकर ट्रंप ने क्या कहा?
हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा था कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि व्हाइट हाउस परिसर में नए, बड़े और खूबसूरत बॉलरूम का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. यह इमारत पूरी तरह से व्हाइट हाउस से अलग होगी. इस प्रक्रिया के तहत ईस्ट विंग को पूरी तरह आधुनिक बनाया जा रहा है, इसके पूरा होने पर यह पहले से भी ज्यादा सुंदर होगा! उन्होंने यह भी कहा यह ऐसा बॉलरूम होगा, जहां भव्य पार्टियां, राज्य अतिथियों के स्वागत और अन्य बड़े आयोजनों के लिए जगह उपलब्ध होगी. इस बॉलरूम का इस्तेमाल आने वाली कई पीढ़ियों तक गर्व से किया जाएगा.