Bhai Dooj 2025 Wishes: भैया दूज पर भाई को भेजें ये खास संदेश, रिश्ता होगा और भी मजबूत

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bhai Dooj 2025 Wishes: कल 23 अक्टूबर को भाई दूज का त्योहार मनाया जाएगा. रक्षाबंधन की तरह भाई दूज का त्योहार भी भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है. कई जगहों पर भाईदूज को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन बहनें भाई के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं. वहीं, आप भी इस दिन को खास बनाने के लिए अपने भाई-बहन को भैया दूज की बधाई संदेश भी भेज सकते हैं.

Bhai Dooj 2025 Wishes भाई दूज पर भेजें ये खास संदेश

बहन-भाई का प्यार है अटूट

नहीं चाहिए महंगे उपहार

रिश्ता अटूट रहे हमेशा

मिले मेरे भाई को खुशियां अपार

भाई दूज की शुभकामनाएं!

भाई दूज का आया है शुभ त्‍योहार

बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार

भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट

बना रहे यह बंधन हमेशा खूब

भाई दूज की शुभकामनाएं!

चंदन का टीका नारियल का उपहार

भाई की उम्मीद, बहना का प्यार

खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार.

भाई दूज की शुभकामनाएं!

याद है हमारा वो बचपन

वो लड़ना-झगड़ना और मनाना

यही होता है भाई बहन का असल प्यार.

भाई दूज की शुभकामनाएं!

भाई-बहन का रिश्ता बड़ा ही प्यारा होता है

इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है

मेरी तो रब से यही दुआ है

सभी भाई-बहन में प्यार बना रहे

और कोई भी उन्हें अलग न कर पाए.

भाई दूज की शुभकामनाएं!

आरती की थाली मैं सजाऊं

कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं

तेरे उज्जवल भविष्य की कामना करूं

संकट ना आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करूं

भाई दूज की शुभकामनाएं!

फूल बरसाओ, चंदन का टीका लगाओ

आज मेरा भाई मेरे घर आया है

लेकर तोहफे में बचपन की यादें

भाई-बहन का रिश्ता निभाया है.

भाई दूज की शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें- छठ पूजा में व्रती महिलाएं क्यों लगाती हैं नाक से मांग तक सिंदूर? जानिए क्‍या है पौराणिक महत्व

Latest News

Ind vs Aus: रोहित-विराट के खराब प्रदर्शन पर बोले कोच-पूरी तैयारी के बीच मौसम ने बिगाड़ा खेल!

Adelaide: टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कहा है कि आने वाले मैच में रोहित शर्मा और...

More Articles Like This