यूक्रेन-रूस युद्ध पर बोले ट्रंप-‘मैं समय की बर्बादी नहीं चाहता’, पुतिन के साथ बैठक से किया मना

Must Read

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अपने कीमती समय को बर्बाद नहीं करना चाहते. ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रस्तावित बैठक को फिलहाल टाल दिया है. बैठक टलने पर ट्रंप का कहना है कि वह समय की बर्बादी नहीं चाहते. इसी बीच यह फैसला यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की उनकी कोशिशों में एक नया मोड़ है. ट्रंप ने पिछले हफ्ते हंगरी के बुडापेस्ट में पुतिन से मुलाकात की घोषणा की थी, लेकिन अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच सोमवार को हुई बातचीत के बाद यह प्लान रुक गया.

जेलेंस्की ने दबाव बनाए रखने की कही बात

ट्रंप का कहना है कि वह बिना ठोस तैयारी के पुतिन से नहीं मिलना चाहते. दूसरी ओर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने दबाव बनाए रखने की बात कही है. उनका मानना है कि रूस सैन्य या कूटनीतिक दबाव पड़ने पर ही बातचीत के तैयार होगा. यूरोपीय नेता ट्रंप के इस कदम से राहत महसूस कर रहे हैं. उनका आरोप है कि पुतिन कूटनीति के बहाने समय बर्बाद कर रहा है ताकि युद्ध के मैदान में बढ़त बनाए रखे.

यूक्रेन से रूस के कब्जे वाली जमीन छोड़ने की ट्रंप की सलाह का विरोध

ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं ने यूक्रेन से रूस के कब्जे वाली जमीन छोड़ने की ट्रंप की सलाह का विरोध किया है. वे रूस की जमा की गई अरबों डॉलर की संपत्ति का इस्तेमाल यूक्रेन की मदद के लिए करना चाहते हैं. भले ही इस कदम की वैधता पर सवाल उठ रहे हों. यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति में नाटो अहम भूमिका निभा रहा है. बुधवार को ट्रंप नाटो महासचिव मार्क रुटे से मुलाकात करेंगे. वहीं, यूक्रेन का समर्थन करने वाले 35 देशों का गठबंधन कोएलिशन ऑफ द विलिंग शुक्रवार को लंदन में बैठक करेगा.

रूस से अपनी सारी जमीन वापस ले सकता है यूक्रेन

ट्रंप की यूक्रेन युद्ध पर राय बार-बार बदल रही है. पहले वे यूक्रेन पर रियायत देने का दबाव बना रहे थे लेकिन पुतिन की जिद के बाद वे निराश हुए. पिछले महीने ट्रंप ने कहा था कि यूक्रेन रूस से अपनी सारी जमीन वापस ले सकता है लेकिन पुतिन और जेलेंस्की से हालिया बातचीत के बाद उन्होंने दोनों पक्षों से युद्ध को मौजूदा स्थिति में रोकने की बात कही. रविवार को उन्होंने पूर्वी यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र को बांटने का सुझाव दिया, जिसमें ज्यादातर हिस्सा रूस के पास रहेगा.

यह अलास्का में ट्रंप और पुतिन के बीच हुई सहमति के होगा खिलाफ

रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने मंगलवार को साफ किया कि रूस युद्धविराम के खिलाफ है. उनका कहना है कि यह अलास्का में ट्रंप और पुतिन के बीच हुई सहमति के खिलाफ होगा. रूस अभी भी यूक्रेन का करीब पांचवां हिस्सा नियंत्रित करता है और यूक्रेन इसे वापस लेने के लिए लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलों की मांग कर रहा है.

इसे भी पढ़ें. नाइजीरिया में हादसा: गैसोलीन से भरे ट्रक में हुआ विस्फोट, 31 लोगों की मौत, कई घायल

 

Latest News

Ind vs Aus: रोहित-विराट के खराब प्रदर्शन पर बोले कोच-पूरी तैयारी के बीच मौसम ने बिगाड़ा खेल!

Adelaide: टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कहा है कि आने वाले मैच में रोहित शर्मा और...

More Articles Like This