Washington: अमेरिकी व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अफगानी नागरिक हमानुल्लाह लकनवाल ने खुद को बेकसूर बताया है. द वॉशिंगटन पोस्ट और दूसरे न्यूज आउटलेट्स के मुताबिक पिछले महीने हुए हमले में घायल हुए 29 साल के रहमानुल्लाह लकनवाल ने हॉस्पिटल के बेड से वीडियो फ़ीड के जरिए यह बात कही. उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा था कि हमलावर को छोड़ा नहीं जाएगा.
गोलीबारी की घटना को दिया था अंजाम
अमेरिका के राष्ट्रपति आवास के पास हाल के दिनों में अफगानी नागरिक हमानुल्लाह लकनवाल ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में एक नेशनल गार्ड की जान चली गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इस घटना को आतंकी हमला करार दिया था. आरोपी हमानुल्लाह को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया था. हमानुल्लाह पर आरोप है कि उसने व्हाइट हाउस के पास नेशनल गार्ड के दो सदस्यों को गोली मारी थी, जिसमें एक की मौत हो गई.
एक नेशनल गार्ड की हो गई है मौत
बताया जा रहा है कि आरोपी अफगानी ने मंगलवार को हत्या के आरोपों में खुद को बेकसूर बताया. ये घटना 27 नवंबर की है. 29 साल के अफगानी नागरिक ने व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें दो नेशनल गार्ड जख्मी हो गए. इनमें एक नेशनल गार्ड की मौत हो गई. अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास हुए ‘आतंकी हमले’ के लिए ट्रंप ने बाइडेन-युग की इमिग्रेशन जांच की नाकामियों को जिम्मेदार ठहराया था और शरण के मामलों की पूरी जांच का आदेश दिया.
एडमिनिस्ट्रेशन उन पॉलिसीज के लिए बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन जिम्मेदार
ट्रंप ने दोहराया कि बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन उन पॉलिसीज के लिए जिम्मेदार है जिनके बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने अफगान इमिग्रेंट को U.S. में आने दिया, लेकिन उन्होंने अपने दावों को सपोर्ट करने के लिए कोई सबूत नहीं दिया. ट्रंप ने कहा कि 20 साल की सारा बेकस्ट्रॉम की घावों से मौत हो गई और उनके साथी गार्ड्समैन एंड्रयू वोल्फ, 24, अपनी जान के लिए लड़ रहे थे.
इसे भी पढ़ें. Bihar Accident: अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, छह घायल

