युवा करेंगे BIMSTEC Summit का नेतृत्व…PM मोदी ने किया 21 प्वाइंट्स के एक्शन प्लान का जिक्र

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BIMSTEC summit: थाईलैड की राजधानी बैंकॉक में BIMSTEC समिट हो रहा है, जिसमें भारत समेत 7 देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष हिस्‍सा ले रहे हैं. वैसे तो BIMSTEC की स्‍थापना 1997 में हुई लेंकिन 2016 के बाद इसे असली गति मिली. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिम्‍सटेक को पुनर्जीवित करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने इसे क्षेत्रीय सहयोग का एक मजबूत मंच बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाए है. बैंकॉक में हो रहे बिम्‍सटेक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने 21 प्वाइंट्स के एक्शन प्लान का जिक्र किया है. आइए जानते हैं.

युवा करेंगे नेतृत्व

बिम्‍सटेक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि हम सामूहिक रूप से बिम्‍सटेक को सक्रिय करेंगे और हमारे युवा ही इसका नेतृत्व करेंगे.

BIMSTEC को करीब लाएंगे सांस्कृतिक संबंध 

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि संस्कृति जैसी कुछ चीजें आपस में जोड़ती हैं. आशा है कि सांस्कृतिक संबंध बिम्‍सटेक को और भी करीब लाएंगे.

सीखेंगे और बढ़ेंगें आगे

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि बिम्‍सटेक में क्षमता निर्माण ढांचे का एक शानदार उदाहरण बनने की क्षमता है. हम सभी एक दूसरे से सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे.

PM मोदी ने रखा बड़ा प्रस्ताव

बिम्‍सटेक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने भारत के यूपीआई को बिम्सटेक देशों की भुगतान प्रणालियों से जोड़ने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने बिम्‍सटेक समिट में कहा कि क्षेत्रीय समूह की भुगतान प्रणालियों के साथ UPI को जोड़ने से व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘बिम्सटेक चैंबर ऑफ कॉमर्स’ की स्थापना करने और हर साल ‘बिम्सटेक व्यापार शिखर सम्मेलन’ आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा.

बैंकॉक विजन 2030’ को अपनाया गया

BIMSTEC एक क्षेत्रीय पहल है जिसमें भारत के पड़ोसी देश थाईलैंड, म्यांमार, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका शामिल हैं. थाईलैंड की ओर से आयोजित बिम्‍सटेक समिट में भारत, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, श्रीलंका और भूटान के नेता शामिल हो रहे हैं. छठें BIMSTEC  समिट में ‘बैंकॉक विजन 2030’ को अपनाया गया है.

ये भी पढ़ें :- ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से ग्लोबल ट्रेड पर पड़ेगा गंभीर असर: WTO

 

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version