जोहरान मामदानी का बीबीसी पर निशाना, कहा- ‘मेयर बने तो नफरत से जुड़े अपराधों के खिलाफ बढ़ाएंगें 800% बजट’

Zohran Mamdani : न्यूयॉर्क सिटी मेयर पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान मामदानी ने बीबीसी जैसे बड़े मीडिया हाउस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि बीबीसी रिपोर्टिंग करते समय इजरायल-गाजा युद्ध पर दोहरा मापदंड अपनाता है.

सोशल मीडिया एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए मामदानी लिखा कि जब बात हौथी विद्रोहियों की होती है तो उन्हें ईरान समर्थित हौथी कहा जाता है, लेकिन जब बात इजरायल की आती है तो BBC कभी अमेरिका समर्थित इजरायली सेना (IDF) या ‘घोषित युद्ध अपराधी बेंजामिन नेतन्याहू’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता.

लगातार इजरायल पर हमलावर हैं मामदानी

जानकारी के मुताबिक, काफी लंबे समय से जोहरान मामदानी इजरायल की सैन्य कार्रवाई को ‘नरसंहार’ करार देते रहे हैं. इस मामले को लेकर उनका है कि न्यूयॉर्क सिटी को उन कंपनियों से दूर करने की वकालत की है जो इजरायली बस्तियों में काम करती हैं. इस दौरान वह इजरायल की आम नागरिकों पर हिंसा की निंदा करते हैं और नेतन्याहू के नेतृत्व में चल रही सैन्य कार्रवाई को गलत मानते हैं.

मेयर बने तो 800% तक बढ़ाएंगे बजट

ऐसे में मामदानी ने कहा कि वह एंटी-सेमिटिज्म के खिलाफ पूरी मजबूती से खड़े हैं. उन्‍होंने वादा करते हुए कहा कि यदि वह मेयर बने तो नफरत से जुड़े अपराधों के खिलाफ 800% तक बजट बढ़ाएंगे. उनके इस बयान में उनके साथ ब्रैड लैन्डर भी मौजूद थे, जो न्यूयॉर्क के उच्च पद पर बैठे यहूदी अधिकारी और उनके चुनावी साथी हैं.

मामदानी का नफरत के खिलाफ सख्त रुख

मामदानी का कहना है कि वे यहूदी विरोध और नफरत फैलाने वाले अपराधों के खिलाफ हैं. उन्‍होंने कहा कि अगर वे मेयर बने तो ऐसे मामलों से निपटने के लिए बजट 800% बढ़ाएंगे. जानकारी के मुताबिक, बता दें कि उनके इस बात पर  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मामदानी को ‘कम्युनिस्ट पागल’ कहा और कहा कि वे न्यूयॉर्क को बचाएंगे.

 इसे भी पढ़ें :- सऊदी अरब के ‘स्लीपिंग प्रिंस’ का निधन, 15 साल की उम्र में हुए थें हादसे का शिकार

Latest News

रूस के साथ जंग में यूक्रेन को बड़ा झटका, पैट्रियट डिफेंस सिस्टम मिलने में लगेगा समय

Ukraine: रूस यूक्रेन जंग में यूक्रेन को एक बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है. यूक्रेन को जर्मनी से...

More Articles Like This

Exit mobile version