UP News: पीलीभीत जिले के वन में मृत मिला तेंदुआ, गर्मी से मौत का अंदेशा

Must Read

UP News: यूपी के पीलीभीत जिले में माला रेंज के वन क्षेत्र के निकट एक खेत में एक तेंदुआ मृत मिला. यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि तेंदुए के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे. अंदेशा है कि उसकी मौत भीषण गर्मी और भूख के कारण हुई है. पीलीभीत बाघ अभयारण्य के पूरनपुर रेंज के क्षेत्राधिकारी कपिल कुमार ने बताया कि मंगलवार को अभयारण्य के तहत गजरौला थाना क्षेत्र के गांव बैजू नगर के निकट माला रेंज के जंगल के पास एक खेत में तेंदुआ मृत मिला. मंगलवार को सुबह गश्त के दौरान वन कर्मी उमाशंकर ने खेत में तेंदुए का शव देखकर वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

होगा पोस्टमार्टम
उन्होंने बताया कि तेंदुए के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है. उसकी मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम के लिए तेंदुए को बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) भेजा गया था.

आईवीआरआई के वन्य जंतु विभाग के प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर ए. एम. पावडे ने बताया कि पोस्टमार्टम से पता चला है कि तेंदुए का पेट खाली था. प्राथमिक तौर पर सम्भवतः उसकी मौत भीषण गर्मी के कारण हुई है. हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि उसकी मौत किसी बीमारी से हुई हो. इस बिंदु पर भी जांच की जाएगी.

उधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि यह तेंदुआ पिछले एक माह से लगातार क्षेत्र में घूम रहा था. वन विभाग और ग्रामीणों की घेराबंदी जारी थी. सम्भवतः घेराबंदी के कारण उसे ठंडा क्षेत्र नहीं मिल रहा था और मन-माफिक शिकार नहीं कर पा रहा था. इसीलिए भीषण गर्मी और भूख का शिकार हो गया.

Latest News

ट्रंप के टैरिफ से अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की आहट, ताजा आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

President Donald Trump : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने देश में 'स्वर्ण युग' लाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन...

More Articles Like This