Haryana: झज्जर में हादसा: स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर, तीन की मौत

Must Read

झज्जरः हरियाणा से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां झज्जर में स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह हादसा गुरुग्राम रोड पर फरुखनगर के पास हुआ है. घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.

अलीगढ़ से झाड़ली पावर प्लांट के लिए निकले थे स्कॉर्पियो सवार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो सवार अलीगढ़ से झाड़ली पावर प्लांट पर हेल्पर का काम करने के लिए निकले थे. इसी दौरान झज्जर गुरुग्राम सड़क मार्ग पर गौशाला के पास पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिससे तीन लोगों की घटनास्थल पर बी मौत हो गई. मृतकों में आफताब. जितेंद्र और फिरोज शामिल हैं. दो घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.

Latest News

सन मुख आये हुए जीव को प्रभु-प्रेम से लगाते हैं गले: दिव्य मोरारी बापू

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, कुछ मनुष्य घर की स्थिति अच्छी होने तथा अच्छे...

More Articles Like This