Video: किसने बनाया SDM ज्योति का अश्लील वीडियो?

Must Read

SDM Jyoti Maurya: एसडीएम ज्योति मौर्य अपने पति के विवादों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. ज्योति मौर्य और उनके पति को लेकर सोशल मीडिया में रील्स भी बन रहे हैं. लोग उन पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. प्रयागराज के धूमनगंज थाने में ज्योति ने अपने पति आलोक मौर्य और उनके परिवार वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है. इसको लेकर थाने के विवेचक ने ज्योति मौर्य और उनके पक्ष के बयान दर्ज कर लिए हैं. पुलिस ने अब इस मामले की विवेचना भी तेज कर दी है. पुलिस अब पति आलोक और अन्य लोगों के बयान दर्ज कर सकती है.

पुलिस ने एसडीएम ज्योति मौर्य से इस मामले में और भी साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए कहा है, जिससे लगाए गए आरोपों की सत्यता की जांच हो सके. दरअसल ज्योति मौर्य ने शहर के धूमनगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में उन्होंलने कहा, पति आलोक और ससुराल वाले फार्च्यूनर की मांग कर रहे थे. ज्योति ने कहा है कि इसी के साथ ससुराल वाले प्रताड़ित भी करते थे. ससुराल वालों ने उनके वॉट्सएप का क्लोन बना लिया था. मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बना ली, जिसको लेकर ब्लैकमेल करते थे.

Latest News

भावना प्रधान है मनुष्य का जीवन: दिव्य मोरारी बापू

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, ।। प्रभु मूरति तिन्ह देखी तैसी।। मनुष्य का जीवन...

More Articles Like This