Video: पीएम Modi की मौजूदगी में बघेल ने कर दी गडकरी की तारीफ

Must Read

Chhattisgarh Chunav 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय दौरे में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने लगभग 7600 करोड़ रुपये की लागत वाली 10 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यनमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ की। उन्होंलने कहा- हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आये हैं।

प्रभु श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की भूमि में हम उनका स्वागत करता हूं. सीएम बघेल ने कहा, प्रधानमंत्री जी से हम अनेक मंचों में मिलते हैं. नीति आयोग की बैठकों में मिलते हैं. पत्र लिखकर भी कई बार हम अपनी मांग रखते हैं. उन्हें मैं दोहराना नहीं चाहता हूं. गडकरी की तारीफ करते हुए भूपेश बघेल ने कहा, मैं मंत्री नितिन गडकरी जी के साथ भी बैठता हूं. जितना मांगते हैं, उससे ज्यादा ही देते हैं. केन्द्र और राज्य की जो परंपरा है. हम मांगते ही रहेंगे, सीएम ने आगे कहा, ज्यादा नहीं कहूंगा हमारा राज्य नवोदित राज्य है. इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा मदद केन्द्र से मिलती रहे.

Latest News

उत्तरकाशी आपदा: धराली क्षेत्र में राहत-बचाव कार्यों के लिए 20 करोड़ की स्वीकृति, पुलिस बल की तैनाती

उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा के चलते राज्य सरकार ने राहत एवं बचाव कार्यों के लिए 20 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. साथ ही वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों और विशेष पुलिस बलों को तत्काल मौके पर भेजा गया है.

More Articles Like This