Amarnath Yatra 2023: मौसम में सुधार, बालटाल और पहलगाम से यात्रा शुरू

Must Read

जम्मू-कश्मीरः तीसरे दिन कश्मीर के मौसम में सुधार होने के बाद आधार शिविर बालटाल और पहलगाम से रविवार की दोहपर बाद यात्रा शुरू करवाई गई. इससे तीर्थयात्रियों को राहत मिली है. जम्मू संभाग के बेस कैंपों से अभी भी श्रद्धालुओं को आगे जाने की अनुमति नहीं है. प्रशासन के अनुसार, मौसम और राजमार्ग की हालत को देखते हुए तीर्थयात्रियों को फिलहाल रोका गया है.

Latest News

H-1B बीजा को लेकर विदेशी नागरिकों को राहत, केवल नए वीजा पर लगेगा नया शुल्क, रिन्यूअल पर नहीं

H-1B visa changes: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा H-1B वीजा कार्यक्रम में शुल्क बढ़ाने संबंधी घोषणा को लेकर व्‍हाइट...

More Articles Like This