Weather Update: UP में मौसम विभाग की चेतावनी, 72 घंटे तक इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

Must Read

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश के चलते नदी किनारे इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. वहीं कुछ जगहों पर जल जमाव होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को भारी बारिश से कुछ राहत मिली, लेकिन एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है, मौसम विभाग आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है. वहीं अगले 72 घंटे तक कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है. वहीं 18 और 19 जुलाई को कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 20, 21 और 22 जुलाई को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 72 घंटे तक कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, महोबा, झांसी, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत भारी बारिश की संभावना जताई है.

यहां बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर और बहराइच में बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ेंः Kedarnath में बजेगी घंटी तो लगेगा जुर्माना, रील में नहीं दिल में बाबा को बसा के लौटेंगे भक्त

Latest News

15 December 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This