CM Yogi Adityanath: लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फिल्म ‘गोदान’ की टीम ने मुलाकात की. फिल्म के निर्माता-निर्देशक विनोद चौधरी अपनी पूरी टीम के साथ लखनऊ पहुंचे थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म गोदान का पोस्टर भी जारी किया.
गौरतलब है कि इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुछ दिन पहले भोपाल में फिल्म गोदान के ट्रेलर का लॉन्च किया था. फिल्म को लेकर विभिन्न राज्यों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
निर्माण और प्रमोशन का उद्देश्य
फिल्म का निर्माण दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति, फरह (मथुरा) के तत्वावधान में कामधेनु इंटरनेशनल प्रोडक्शन द्वारा किया गया है. कार्यक्रम के दौरान फिल्म के निर्देशक विनोद चौधरी ने फिल्म के उद्देश्य और इसके निर्माण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की.
भरतीय संस्कृति में गौ माता का महत्व
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गौ सेवा गतिविधि के राष्ट्रीय संयोजक अजीत प्रसाद महापात्र ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय का आध्यात्मिक, पौराणिक और वैज्ञानिक महत्व है. उन्होंने पौराणिक संदर्भ देते हुए बताया कि समुद्र मंथन के बाद गौ माता ने मानवता के कल्याण के लिए पृथ्वी पर रहने का निर्णय लिया था.
एमपी में टैक्स फ्री हो सकती है फिल्म
गोदान फिल्म मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हो सकती है. कुछ दिनों पहले सूबे के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करते हुए कहा कि गाय जीवनकाल में हमें दूध, घी और पंचगव्य प्रदान करती है, वहीं मृत्यु के बाद भी गोसमाधि खाद के माध्यम से भूमि को उर्वर बनाकर किसानों को आर्थिक लाभ दे सकती है. उन्होंने फिल्म की टीम को सम्मानित करते हुए प्रदेशवासियों से 6 फरवरी से सिनेमाघरों में फिल्म देखने की अपील की और फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने पर विचार करने की बात भी कही.
सीएम योगी ने रिलीज की फिल्म गोदान का पोस्टर
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फिल्म ‘गोदान’ की कास्ट और प्रोडक्शन टीम ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने फिल्म के पोस्टर का भी विमोचन किया. फिल्म में गौ माता के महत्व और भारतीय संस्कृति में उनके योगदान को प्रभावशाली तरीके से दर्शाया गया है, जिससे युवा पीढ़ी को सकारात्मक संदेश और प्रेरणा मिलने की उम्मीद है. फिल्म ‘गोदान’ आगामी 6 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और गौसेवा से जुड़े कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया. वहीं, फिल्म से जुड़े निर्माता लगातार विभिन्न जनप्रतिनिधियों और सामाजिक व्यक्तियों से मुलाकात कर रहे हैं और गौ माता के महत्व को दर्शाने वाली इस फिल्म को देखने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं.

