फतेहपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026, यानि आज तक पूरे उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह चलाया गया. सरकार का लक्ष्य इस अभियान को जन आंदोलन बनाना था. इसी क्रम में फतेहपुर शहर के एक निजी स्कूल में सड़क सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया.
लोगों को दिलाई गई नियमों का पालन करने की शपथ
इस मौके पर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह और ARTO प्रभारी प्रतीक मिश्रा मौजूद रहे. मुख्य अतिथि के रूप में बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह ‘जैकी’ ने शिरकत की. सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 10 लोगों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए.
नियमों का उल्लंघन करने पर पर हुई कार्रवाई
सड़क सुरक्षा माह अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर व्यापक कार्रवाई की गई. हेलमेट न पहनने पर 300, सीट बेल्ट न लगाने पर 31, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 24, मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर 13 और ड्रिंक एंड ड्राइव में 1 चालान किया गया. इसके अलावा रिफ्लेक्टर टेप के 73, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 60, बिना फिटनेस के 55, ओवरलोड के 34 और प्रेशर हॉर्न के 10 मामलों में भी कार्रवाई हुई.
लोगों से की गई नियमों का पालन करने की अपील
पूरे अभियान के दौरान कुल 28 लाख 43 हजार रुपये की कर/जुर्माना वसूली की गई, जो यातायात नियमों के कड़ाई से पालन कराने की दिशा में प्रशासन की सख्ती को दर्शाती है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि हर हाल में तायात नियमों का पालन करें. ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित हो.
(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)

