Punjab News: ड्रोन ने फेंकी नशे की खेप, 2.350 किलो हेरोइन बरामद

Must Read

Punjab News: ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में मंगलवार की सुबह सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमांत जिला तरनतारन के गांव कलसियां खुर्द के एक खेत से हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया है. पैकेट से 2 किलो 350 ग्राम हेरोइन बरामद किया. बीएसएफ अधिकारियों ने जांच के बाद हेरोइन को लोकल पुलिस को सौंप दिया.

बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, बीएसएफ जवानों ने सोमवार रात तरनतारन जिला में फेंसिंग के पास गश्त के दौरान ड्रोन के जरिए कुछ गिराए जाने की आवाज सुनी. इसके तत्काल बाद जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया. मंगलवार सुबह 6.45 बजे जवानों ने फेंसिंग के पास सर्च अभियान शुरू किया. इस दौरान बीएसएफ ने सीमांत गांव कलसियां खुर्द के एक खेत से पीले रंग की टेप में लिपटा एक पैकेट बरामद किया. पैकेट को खोल कर जांच करने पर उसके अंदर से 2 किलो और 350 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. हेरोइन को लोकल पुलिस के सौंप दिया गया.

Latest News

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित, जानिए क्या कुछ कहा?

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सोमवार को रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया....

More Articles Like This