पंचनाला में फटा बादल, बहे दो पुल, पांच मकान और सड़कें क्षतिग्रस्त

Must Read

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटने से 5 मकान क्षतिग्रस्त हो गए है. सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, इसके अलावा दो पुल बह गए है. मौके पर वहां अधिकारी भी पहंच गए है. जानकारी के मुताबिक, सुबह लगभग 4 बजे गड़सा वैली के पंचनाला में बादल फट गया, जिससे इलाके के दो पटवार वृत में नुकसान हुआ है.

वहीं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जानकारी दी है कि बादल फटने से 5 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि 15 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि भुंतर-गड़सा मनियार मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई है.

बादल फटने से निजी व सरकारी भूमि को भी नुकसान हुआ है. बादल फटने से 2 पुल बह गए हैं. बादल फटने से कुछ मवेशियों के बहने की भी सूचना है. उन्होंने कहा कि पटवारी मौके पर पहुंच गया है. नायब तहसीलदार भुंतर मौके के लिए रवाना हो गए हैं.

Latest News

सऊदी अरब में पहली बार फैशन शो का आयोजन, स्विमसूट में पोज देती नजर आईं मॉडल्स

Saudi Fashion Show: इस्‍लामिक राष्‍ट्र सऊदी अरब में पहली बार फैशन शो का आयोजन किया गया. सऊदी अरब, एक ऐसा...

More Articles Like This