Mutual Funds Sip: इस तरह आप बन सकते हैं करोड़पति, यहां समझिए ट्रिपल 15 का पूरा गणित

Must Read

Investment Tips: आज सभी लखपति, करोड़पति और अरबपति बनना चाहते है, लेकिन इस सवाल से आगे ही नहीं बढ़ते कि शुरुआत कैसे करें. उन्हें लगता है कि करोड़पति बनने के लिए मोटा पैसा या बड़ी इन्वेस्ट चाहिए, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की ऐसा नहीं है. आप अगर चाहे, तो आपकी सैलरी का कुछ पैसा ये कमाल कर सकता है. आइए बताते हैं कैसे?

म्यूचुअल फंड एसआईपी करता है मदद
दरअसल, इस असंभव से दिखने वाले सपने में म्यूचुअल फंड एसआईपी आपकी मदद करता है. बता दें कि म्यूचुअल फंड में रिटर्न मिलने की संभावना अधिक रहती है. हालांकि, यहां बाजार जोखिमों का खतरा भी बना रहता है. आइए आज आपको हम ट्रिपल 15 यानी 151515 का शानदार फॉर्मूला बताते हैं. इसे फॉलो करके आप करोड़पति भी बन सकते हैं.

हर महीने करना होगा निवेश
आपको बता दें कि आपके दिन में भी करोड़पति बनने की तमन्ना है, तो इसके लिए 151515 का फार्मूले समझना होगा. इसमें सबसे पहले आपको एक अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम चुनना होगा. म्यूचुअल फंड स्कीम के चुनाव के बाद इसमें हर महीने आपको 15,000 रुपये का निवेश करना होगा.

इसके बाद 15 हजार रुपये ये निवेश आपको कुल 15 वर्षों के लिए करना है. इसके अलावा आपको ये उम्मीद भी करनी है कि आपके निवेश पर हर वर्ष 15 फीसदी का अनुमानित रिटर्न मिलता रहे. इस स्थिति में आप 15 वर्ष के बाद मैच्योरिटी के समय आसानी से एक करोड़ रुपये का फंड जुटा सकेंगे. इन पैसों की मदद से आप भविष्य से जुड़े अपने सभी जरूरी कार्यों को कर सकेंगे.

Latest News

चीन को America की सलाह- यूरोप और Russia के साथ एक ही समय पर नहीं रख सकते अच्छे संबंध

USA News: अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने रैदकर के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चीन,...

More Articles Like This