Stock Market: शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, जानें किस लेवल पर हुई सेंसेक्‍स की ओपनिंग

Must Read

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शारदार शुरुआत हुई है. ग्‍लोबल मार्केट से मिले सकारात्‍मक संकेतो के बीच बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्‍स हरे निशान पर कारोबार करते दिखें. आज सुबह कारोबार में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी बीएसई सेंसेक्स में 371.17 (0.57%) अंकों की बढ़त दिखी. आज के दिन सेंसेक्‍स 64,472.59 के लेवल पर ट्रेड करते दिखा.

वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 119.10 (0.62%) अंक मजबूत हुआ. शुरुआत में निफ्टी 19,253.70 के स्‍तर पर ट्रेड करते दिखा. शेयर मार्केट (Stock Market) की चौतरफा खरीदारी में IT, ऑटो और मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है.

आज इन कंपनियों के शेयर रहेंगे फोकस मे

दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले शुक्रवार को Chambal Fertilisers, Crompton Greaves, Escorts, Godfrey Phillips, IDFC, Krsnaa Diagnostics, MRF, IndiGo, Shipping Corporation of India, Sundaram Fasteners, Thermax, Titan, TTK Healthcare, Uco Bank और Whirlpool  के शेयर पर फोकस रहेगा.    

ग्‍लोबल बाजार का हाल

वहीं, बॉन्ड यील्ड घटने से  अमेरिकी बाजार में कल शानदार उछाल देखने को मिला था. डाओ जोंस 500 अंक से ऊपर उछला, नैस्डैक में भी करीब 2 प्रतिशत की बढ़त देखी गई. एशियाई बाजारों की बात करें निक्केई और कोस्पी प्रत्येक में 1 फीसदी की बढ़त देखी गई. स्ट्रेट्स टाइम्स में 1.6 प्रतिशत की बढ़त हुई, जबकि ताइवान में 0.3 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी हुई.

बाजार में कल दिखी थी रौनक

वैश्विक बाजारों (Global Market) में तेजी के बीच  स्‍टॉक मार्केट (Stock Market) में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई थी. बता दें कि फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को 5.25-5.50 प्रतिशत तक सीमित रखा. विशेषज्ञ के मुताबिक, फेड रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने ब्‍याज दरों में एक और बढ़ोतरी की संभावना को पूरी तरह से खारिज नहीं किया है. लेकिन बाजार पर्यवेक्षकों का मानना है कि वह उतने आक्रामक नहीं थे जितनी उम्‍मीद थी.  

ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने चांदी की कीमतों में भारी उछाल, निवेश से पहले जान लीजिए रेट

Latest News

08 May 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

08 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This