Optical Illusion: तस्वीर में छिपी है टॉय कार, 6 सेकंड में ढूंढ लिया तो कहलाओगे जीनियस

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusion) को रोजाना सॉल्व करने से माइंड तेज होता है. मस्तिष्क क्रिएटिव और तेज बनाने के लिए ब्रेन टीजर सबसे नया और फनी तरीका है. आज हम आपके लिए एक ऐसा चैलेंज लेकर आए हैं, जिसे पूरा करने में आपका सिर चकरा जाएगा. चलिए जानते हैं क्या है आपका आज का चैलेंज…

तस्वीर में छिपी है टॉय कार
लगातार ऑप्टिकल इल्युजन को सॉल्व करने से न केवल आपकी एकाग्रता बढ़ती है, बल्कि, विजुअल स्किल भी बेहतर होते हैं. ऐसे में आज का चैलेंज आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है. आपको ऊपर एक तस्वीर नजर आ रही होगी. तस्वीर में आपको बाथरूम का दृश्य नजर आ रहा होगा. एक आम बाथरूम के जैसे इस तस्वीर में भी सभी इस्तेमाल की चीजें रखी हुई है, लेकिन ध्यान से देखने पर पता चलेगा की बाथरूम के समान के बीच कहीं पर एक छोटी सी टॉय कार छिपी हुई है, जिसे आपको ढूंढ कर निकालना है.

चैलेंज पूरा करने के लिए 6 सेकंड
सिमपल सी दिख रही इस तस्वीर में हर एक समान अपनी जगह पर इतनी बखूबी से रखा गया है कि कि इनके बीच इस टॉय कार को खोजना करीब-करीब नामुमकिन है. हालांकि, अगर आपके पास तेज दिमाग और पारखी नजरें हैं, तो आप कुछ ही समय में इस कार को खोज सकते हैं. आज के इस चैलेंज को पूरा करने के लिए आपके पास 6 सेकंड्स का समय होगा. अगर आप 6 सेकंड में इस बाथरूम में छिपी टॉय कार को ढ़ूढ लेते हैं, तो आप आज के इस चैलेंज के विनर होंगे. तो क्याू आप तैयार हैं, अगर हां तो आपका समय शुरू होता है अब.

क्या आपको तस्वीर में छिपी कार नजर आई, अगर नहीं तो एक बार और ट्राई करें.
तस्वीर में छिपी कार को ढूंढते समय घड़ी की सुई पर भी नजर बनाए रखें, क्यों कि समय रेत की तरह फिसला जा रहा है.
6…5…4…3….2…1 और आपका समय समाप्त होता है अब.

अगर निर्धारित समय में आपने तस्वीर में छिपे कार को खोज लिया है, तो बधाई हो आप आज के इस चैलेंज के विनर बन गए हैं. लेकिन अगर आप अभी भी कार को ढूंढने की कोशिश में लगे हुए हैं, तो आप नीचे दी गई तस्वीर की मदद ले सकते हैं.

ये भी पढ़े: Optical Illusion: तस्वीर में छिपा है अंग्रेजी का लेटर ‘b’, 8 सेकंड में ढूंढ लिया तो कहलाओगे जीनियस

Latest News

NEET PG 2025: आज देशभर में सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा, जानें रिपोर्टिंग समय

NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) रविवार को नीट पीजी 2025 परीक्षा आयोजित करने...

More Articles Like This