Tech News: पूरे 1 महीने 13+ OTT एकदम फ्री, VI के इस छोटू रिचार्ज ने ग्राहकों की कराई मौज

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech News: अगर आप क्रिसम और नए साल के मौके पर अपने फैमिली  के साथ मूवी एन्जॉय करने की प्‍लानिंग कर रहे हैं. तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. क्‍योकि अब आप महज 202 रुपये खर्च करके OTT एप्स पर कंटेंट का मजा ले सकते हैं. दरअसल, भारत के तीसरे सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन-आईडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त प्लान लॉन्च किया है. VI अपने मोबाइल और टीवी ओटीटी वाले ग्राहकों को 202 रुपये में वीआई मूवीज एंड टीवी प्रो सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदने की सुविधा दे रहा है. फिलहाल ये प्लान वीआई ऐप पर दिख रहा है, जहां से ग्राहक इसे खरीद सकते हैं. आइए इस प्लान क्या-क्‍या मिलता है, इसके बारे में जानते है डिटेल में

202 रुपये प्‍लान की कितनी होगी वैलिडिटी
VI का 202 रुपये का मूवीज एंड OTT प्लान की वैलिडिटी एक महीने की है. इस पैक के तहत ग्राहक 13 से ज्यादा OTT ऐप्स को स्ट्रीम कर सकेंगे. इस प्‍लान को केवल वीआई ग्राहकों के लिए ही लॉन्‍च किया गया है. ध्यान रहे, इस पैक में आपको वॉइस कॉल, डाटा पैक या सर्विस वैलिडिटी का लाभ नहीं मिलेगा, यह केवल OTT स्ट्रीमिंग के लिए होगा.

फ्री मिलेंगे 13+ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स
VI के इस प्लान के तहत एक माह तक VI मूवीज और टीवी प्रो सब्सक्रिप्शन मिलगा. वहीं, ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के 13 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट देखने का आनंद ले सकेंगे. हालांकि, अभी कंपनी की ओर से इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन से ओटीटी ऐप्स मुफ्त में मिलेंगे. लेकिन, यह निश्चित है कि ये वही ऐप्स होंगे जो Vi मूवीज एंड टीवी प्लेटफॉर्म पर पहले से उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़े: Tech News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की सर्विस हुई ठप, यूजर्स परेशान

Latest News

14 August 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

14 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This