लोकसभा में श्वेत पत्र पर चर्चा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha White Paper Discussion: कल यानी गुरूवार को मोदी सरकार ने लोकसभा में यूपीए सरकार के कार्यकाल पर श्वेत पत्र पेश किया. इस श्वेत पत्र को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद की पटल पर रखा. शुक्रवार को इस श्वेत पत्र पर लोकसभा में चर्चा जारी है. चर्चा की शुरुआत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की. इस दौरान उन्होंने यूपीए की सरकार पर जमकर प्रहार किया. इतना ही नहीं उन्होंने यूपीए सरकार के घोटालों पर भी प्रहार किया. वित्त मंत्री ने कहा कि इनकी सरकार के दौरान हर रोज नए घोटाले सामने आते थे. हर रोज घोटालों और गबनों की ही चर्चा होती रहती थी.

कोयला घोटालों की याद दिलाई

लोकसभा में चर्चा के दौरान वित्त मंत्री ने यूपीए सरकार के कोयला घोटालों की याद दिलाई, उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार के दौरान पिछले दरवाजे से सरकारी योजनाओं के ठेके बांट दिए जाते थे. वित्त मंत्री ने कहा कि यूपीए की सरकार के दौरान कोयले को राख बना दिया और हमारी सरकार ने कोयले को हीरा बना दिया. इनकी सरकार में गुटका बनाने वाली कंपनियों को कोयले की खदानों का ठेका दे दिया जाता था,यूपीए लेकिन मोदी सरकार में पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन ठेका दिया गया.

कांग्रेस के कुप्रबंधन पर हमला

वित्त मंत्री ने लोकसभा में कहा कि 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट पर यूपीए सरकार की ओर से जारी किया गया स्पिल-ओवर प्रभावों से निपटने के लिए एक राजकोषीय प्रोत्साहन पैकेज समस्या से भी कहीं अधिक बदतर था. आगे उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार को अधिक सुधारों के लिए तैयार एक स्वस्थ अर्थव्यवस्था विरासत में मिली. उन्होंने कहा कि अपने दस वर्षों में इसे नॉन परफॉर्मिंग बना दिया.

यह भी पढ़ें: Bihar: लालू यादव की बहू लेंगी राजनीति में एंट्री, राज्यसभा भेजने की तैयारी

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This