Teddy Day 2024: टेडी डे पर इन रोमांटिक संदेशों से करें अपने पार्टनर को विश, हो जाएंगी आपके प्यार में लट्टू

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Teddy Day 2024: वैलेंटाइन्स वीक का आज तीसरा दिन है. दुनियाभर के लोग 7 से लेकर 14 फरवरी तक प्यार के सप्ताह को सेलिब्रेट करते हैं. कल 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day) मनाया जाता है. ये दिन महिलाओं के फेवरेट दिन में से एक है. अगर आप अपने पार्टनर के इस दिन को बेहद खास बनाना चाहते हैं तो, टेडी बियर के साथ उन्हें रोमांटिक संदेश भी भेज सकते हैं. प्यारे से टेडी बियर के साथ रोमांटिक विशेज देखकर वो जरूर आपके प्यार में लट्टू हो जाएंगी.

टेडी डे पर भेजें रोमांटिक संदेश

1. अगर आप एक टेडी होते
तो हम आपको अपने पास रख लेते,
डाल झोली में साथ अपने ले चलते
हग करके रोज रात को अपने संग सुलाते।।
हैपी टेडी बियर डे

2. टेडी टेडी पास तो आओ
उनको भी अपने साथ तो ले आओ
बैठे हैं हम तनहा कबसे
उनको हमारी याद दिलाओ.
हैपी टेडी बियर डे

3. आजकल हम हर टेडी को देख मुस्कुराते हैं,
कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर टेडी में वह ही नजर आते हैं
हैप्पी टेडी बियर डे..!!

4. तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं
तेरे दीदार में आंखे बिछाए बैठे हैं
तू टेडी डे के दिन बस टेडी दे दे
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं
हैपी टेडी बियर डे

5. दिल तड़प रहा है इक ज़माने से
आ जाओ टेडी डे के बहाने से
बन गये दोस्त भी मेरे दुश्मन
इक तुम्हारे करीब आने से
हैपी टेडी बियर डे

ये भी पढ़ें- Valentines Day 2024 Wishes: ‘प्रेम का कोई पर्याय भी नहीं है प्रेम तो शाश्वत है’, इन खूबसूरत मैजेस से करें इज़हार-ए-मोहब्बत

6. हम हर Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं
कैसे बताए उन्हें,
हमें तो हर टेडी में सिर्फ
वो ही नजर आते है!
हैपी टेडी बियर डे

7. प्यार के तोहफे में
टेडी बियर भेज रहा हूं
टेडी की जुबानी
तुमसे I love you कह रहा हूं!
हैपी टेडी बियर डे

8. तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है
इस में प्यार का खज़ाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है!
हैपी टेडी बियर डे

9. सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना,
मैं क्या मेरा दिल क्या,
मेरी टेडी क्या मेरी शायरी क्या!
हैपी टेडी बियर डे

10. कुछ एहसासों के साए दिल को छू जाते हैं,
कुछ मंजर दिल में उतर जाते हैं,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,
जब जिंदगी में आप जैसे टेडी मिल जाते हैं.

Latest News

07 May 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

07 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This