मशहूर गजल सिंगर पंकज उधास का निधन, 72 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pankaj Udhas Death: फिल्मी जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. भारत के मशहूर गजल गायक पंकज उधास का आज निधन हो गया. उन्होंंने 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वो काफी समय से बीमार चल रहे थे. पंकज उधास को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था. उनका इलाज मुंबई के अस्पताल में चल रहा था, जहां पर उन्होंने आखिरी सांस ली. पंकज उधास के निधन से फिल्मी जगत में शोक की लहर है.

फेमस गजल गायक पंकज उधास ने एक से बढ़कर एक गजलों को गाया था. उनके गजल आज के समय में भी लोगों की जुबां पर है. सिंगर को पदमश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है. सिंगर के निधन की खबर सामने आने के बाद कोई भी विश्वास नहीं कर पा रहा है कि पंकज उधास हम सबके बीच नहीं रहे. पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को हुआ था.

जानकारी दें कि पंकज उधास को ‘चिट्ठी आई है’ से काफी लोकप्रियता मिली थी. सिंगर के कई गजल लोगों की जुबां पर आज भी हैं. पंकज उधास की तबीयत पिछले काफी समय से खराब चल रही थी. इस बीच आज उन्होंने सभी को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

Latest News

29 October 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

29 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This