AAP को बड़ा झटका, इस भोजपुरी अभिनेत्री ने छोड़ा पार्टी का साथ; बोलीं- हो गई बड़ी गलती…

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sambhavna Seth Quit AAP: लोकसभा चुनाव में मात्र गिने चुने दिन ही बचे हैं. कुछ दिनों बाद ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. इससे पहले सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में लग गए हैं. ऐसे में कई नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने और दूसरे दलों के साथ जाने का सिलसिला जारी है. इन सब के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है.

दरअसल, भोजपुरी अभिनेत्री संभावना सेठ ने आम आदमी पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. एक्ट्रेस ने इसी के साथ कहा कि उन्होंने सबसे बड़ी गलती की पार्टी की सदस्यता लेकर.

जानकारी दें कि संभावना सेठ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आप को अलविदा कहने का फैसला लिया. उन्होंने पार्टी छोड़ने की कोई मुख्य वजह नहीं बताई है. वहीं, उन्होंने इस बात की भी जानकारी नहीं दी है कि आगे क्या वो राजनीति में रहेंगी या नहीं. संभावना सेठ ने आम आदमी पार्टी छोड़ने की कोई वजह नहीं बताई है, लेकिन उन्होंने कहा है कि वह भी इंसान हैं और उनसे बड़ी गलती हो गई. इसका उन्हें एहसास हो रहा है. आपको बता दें कि पिछले साल ही संभावना सेठ ने आप का दामन थामा था.

यह भी पढ़ें: Punjab: अभिनेत्री शहनाज गिल के पिता को पाकिस्तान से धमकी, कहा- 50 लाख दो, वरना…

Latest News

22 September 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

22 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This