Ghazipur News: डालिम्स सनबीम स्कूल में आयोजित हुई गोष्ठी, बोले LG मनोज सिन्हा- विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगा नई शिक्षा नीति

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ghazipur News: गाजीपुर के गांधीनगर स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल में गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें विकसित भारत के निर्माण में नई शिक्षा नीति का योगदान विषय पर विचार रखते हुए जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि नई शिक्षा नीति विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगा. प्राचीन काल में भारत मजबूत व विकसित राष्ट्र था. लेकिन, बाहरी आक्रमणों व गुलामी के चलते पुराना वैभव खोता चला गया.

नई शिक्षा नीति से दूर होगा क्षेत्रिय असमानता

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वर्तमान भारत सरकार नई शिक्षा नीति के माध्यम से छात्रों के अंदर नई उर्जा व उत्साह को भरने का काम करेगा. नई शिक्षा नीति से तैयार बच्चे तकनीक व अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भारत को उंचाई पर ले जाने का काम करेंगें. नई शिक्षा नीति से क्षेत्रिय असमानता दूर होगा तथा प्रधानमंत्री ने जिस विकसित भारत का सपना देखे हैं वह पुरा होगाः

कार्यक्रम के अंत में इंजीनियर अरविंद कुमार राय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया. एलजी मनोज सिन्‍हा का स्वागत हर्ष राय के द्वारा किया गया. इस दौरान प्रमुख रूप से अभिनव सिन्हा, कुलपति डॉक्टर आलोक राय, साहित्यका डा. रामबदन राय,  मनोज राय, धीरेन्द्र राय, अश्विनी राय आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन व्यास मुनि राय व अध्यक्षता कैप्टन अनिरुद्ध राय ने किया.

इस कार्यक्रम के बाद एलजी मनोज सिन्हा भाजपा बाराचवर के मंडल अध्यक्ष स्‍व. ओमप्रकाश कुशवाहा के घर पहुंचे, परिजनों से मिलकर उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किये.

यह भी पढ़े: Crew Worldwide Box Office: “क्रू” ने “बड़े मियां छोटे मियां और मैदान” की आंधी में उड़ाया गर्दा, दुनिया भर में कमा डाले इतने करोड़

Latest News

भारत और श्रीलंका के बीच डिजिटल कनेक्टिविटी विकास तेज, दोनों देशों के बीच संबंध हो रहे मजबूत

India And Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच संबंध और भी मजबूत हो रहे हैं. इसको लेकर श्रीलंका...

More Articles Like This