पटनाः श्राद्ध कार्यक्रम में हादसा, सिलेंडर में लगी आग, हुआ धमाका, 50 लोग घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Cylinder Blast: पटना से बड़ी खबर आ रही है. यहां जिले के मसौढ़ी में एक घर में श्राद्ध कर्म की तैयारियों के बीच अचानक सिलेंडर में आग लग गई और ब्लास्ट हो गया. इस घटना में लगभग 50 लोग घायल हो गए, जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

चाय बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, फिर हुआ ब्लास्ट
स्थानीय लोगों ने घटना के संबंध में बताया कि संत पासवान के घर में श्राद्ध कर्म का कार्यक्रम समाप्त हो चुका था. आज सवेरे संत पासवान की बेटी खुशबु (12 वर्ष) छोटे सिलेंडर पर खाना बना रही थी. इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में रिसाव हुआ और देखते ही देखते सिलेंडर में आग लग गई. सिलेंडर में आग लगते ही वहां अफरी-तफरी मच गया. इससे पहले कि कोी कुछ समझ पाता, सिलेंडर ब्लास्ट हो गया.

घायलों का अस्पतालों में चल रहा उपचार
सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद घर में आग लग गई. इस आग ने आसपास के 6 घरों को अपनी जद में ले लिया. इस घटना में लगभग 50 लोग झुलस गए. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. लोगों की मदद से घायलों सरकारी और निजी अस्पताल में भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है.

Latest News

Sarva Pitru Amavasya: आज सर्वपितृ अमावस्या पर करें ये उपाय, वरना पितृ दोष से होंगे परेशान

Sarva Pitru Amavasya: सर्वपितृ अमावस्या यानी अश्विन माह की अमावस्या के दिन पितरों की विदाई हो जाती है और...

More Articles Like This