PM Modi Fan: पीएम मोदी का अनोखा फैन, हनुमान बनकर रैली में होता है शामिल; जानिए इच्छा

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Fan: बीते दिनों पीएम मोदी बिहार के मुंगेर में एक जनसभा को संबोधित किए. पीएम मोदी की संख्या में हजारों की भीड़ उमड़ थी. लेकिन इन सब के बीच एक युवक के अनोखे अंदाज पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई थी. जो पीएम मोदी का बहुत बड़ा फैन है और उसने बताया की वो 137वीं बार पीएम मोदी की सभा में शिरकत की. वहीं, उसकी इच्छा जान हर कोई हैरान हो गया है. जानिए विस्तार से…

दरअसल, बिहार के मुंगेर में पीएम मोदी की रैली के दौरान एक शख्स रामभक्त हनुमान का रूप धारण किए हुए था. उसके हाथ में गदा, सिर पर कमल फूल और सीने पर पीएम मोदी की तस्वीर भी थी. युवक ने बताया कि उसने 137 वीं बार पीएम मोदी की सभा में शिरकत की है. पीएम मोदी की रैली में हनुमान जी के रुप में इस युवक को देख हर किसी की निगाहें इसी पर टिकी हुई थी.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस शख्स का नाम श्रवण साह है, जो हनुमान बनकर पीएम मोदी की सभा हो या रैली हर जगह पहुंच जाता है. उसके हाथ में गदा रहता है और सिर पर कमल फूल का मुकुट. शख्स बिहार के बेगूसराय जिले के पनहास का निवासी बताया जा रहा है.

जानिए क्या है इच्छा

पीएम मोदी के अनोखे फैन श्रवण का कहना है कि पीएम मोदी ने जिस तरह से देश का विकास किया है वह अद्भुत है. उन्होंने साथ ही बताया कि वह पीएम मोदी के देश भर में हुए 137 सभा और रैली में इसी वेश में पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा है कि बस एक बार मोदी उनके गांव आकर उनसे मिले.

पीएम मोदी को मानते हैं राम

रामभक्त हनुमान की वेशभूषा में सभा में पहुंचे श्रवण साह पीएम मोदी को राम मानते हैं और अपने आप को हनुमान. श्रवण साह ने बताया कि देश में फिर से बीजेपी की ही सरकार बनने जा रही है. पीएम मोदी के दीवाने श्रवण ने बताया कि आज तक उनके राम यानी पीएम मोदी से मुलाकात नहीं हो सकी है. वे चाहते हैं कि एक दिन वो उनके गांव आएं और उनसे और गांववालों से मिलें

Latest News

NEET PG 2025: आज देशभर में सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा, जानें रिपोर्टिंग समय

NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) रविवार को नीट पीजी 2025 परीक्षा आयोजित करने...

More Articles Like This