Birds Killer Tree: दुनिया में एक पेड़ ऐसा भी, जो ले लेता है पंक्षियों की जान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Birds Killer Tree: पेड़ और पक्षियों के बीच का रिश्ता तो हम सभी जानते है. पेड़ के बिना पक्षियों का जीवन काफी कठिन हो सकता है. लेकिन क्‍या आप जानते है कि कुछ पेड़ ऐसे भी होते है, जो पंक्षियों की जान ले लेते है. जी हां. आपको यह जानकर बेसक ही कुछ अजीब लगा होगा लेकिन य‍ह सत्‍य है.

दरअसल हम बात कर रहें हैं पिसोनिया प्लांट के बारे में. इसे “बर्ड कैचर’ या बर्ड किलर भी कहा जाता है. ये पेड़ पंक्षियों को अपनी शाखाओं पर घोंसले बनाने के लिए आकर्षित करता है. जब पक्षी इस पेड़ की शाखाओं पर बैठते हैं, तो इसके चिपचिपे बीज पक्षियों के पंखों पर चिपक जाते हैं, जिससे उनके पंख भारी हो जाते है और वो काफी समय तक उड़ नहीं पाते है.

एक समय ऐसा होता है कि वो उड़ न पाने की वजह से जमीन पर गिर जाते हैं. इसके कुछ वक्‍त के बाद भूख से उनकी मौत हो जाती है. यही वजह है कि इन पौधों को पक्षियों का हत्यारा (Birds Killer Tree) कहते हैं.

बता दें कि इस पौधे के बीज बेहद लंबे और चिपचिपे होते हैं, जो एक मोटी जेलनुमा चादर से ढके रहते हैं. साथ ही इसमें एक छोटा सा हुक भी होता है. जिसकी वजह से वह किसी भी चीज पर आसानी से चिपक जाते हैं.

Birds Killer Tree

वहीं, जब कोई पक्षी इस पौधे की शाखाओं पर बैठता है तो ये बीज उनके पंखों में चिपक जाते हैं, जिससे कुछ समय बाद उनकी मौत हो जाती है. ये घातक पेड़ ज्‍यादातर कैरेबियाई द्वीपों पर उगते हैं, जो समुद्री पक्षियों के लिए खतरनाक साबित होते हैं.

दरअसल, इस पेड़ पर साल में दो बार फूल आते हैं, जो पंक्षियों को अपनी शाखाओं पर घोसला बनाने के लिए आकर्षित करती है. ऐसे में पिसोनिया पर समुद्री पक्षी घोंसला बनाने के लिए आते हैं और अंडे देते हैं. लेकिन जब इनके बच्चे अंडों से बाहर निकलते हैं, तो बड़े समुद्री पक्षी ताकतवर होने के चलते उड़ जाते है और ये नन्हें बच्चें चिपचिपे गुच्छों में उलझ कर मर जाते हैं.

इसे भी पढ़े:- पृथ्वी से ढाई गुने बड़े इस ग्रह पर हो सकता है Aliens का ठिकाना! वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Latest News

04 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This