हवाई जहाज का खौफनाक सफर, मृत महिला का मेकअप कर फ्लाइट में बैठाया परिवार, मचा हड़कंप

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Spain-London Flight: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वो अपने जीवन में एक बार फ्लाइट से सफर करे. फ्लाइट का सफर मजेदार और आरामदायक होता है. लेकिन क्या हो जब आपके बगल में कोई मृत इंसान भी फ्लाइट में सफर कर रहा हो. यकीनन आपका ये सफर यादगार और खौफनाक बन जाएगा. दरअसल, एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. आरोप है कि एक परिवार मरी हुई महिला को जिंदा बताकर फ्लाइट में बैठा दिया. इसका खुलासा होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया.

मृत अवस्था में महिला को विमान में बैठाया

दरअसल, ये मामला स्पेन के मालागा से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही EasyJet की एक फ्लाइट का है. आरोप है कि एक परिवार में 89 साल की एक महिला को मृत अवस्था में ही फ्लाइट में बैठा दिया. महिला के साथ उस परिवार के कुल पांच लोग मौजूद थे. उन्होंने एयरपोर्ट स्टाफ और यात्रियों से कहा कि महिला थकी हुई है और नींद में है.

महिला का मेकअप किया गया Spain-London Flight

यात्रियों ने बताया कि मृत महिला को व्हीलचेयर पर बैठाकर फ्लाइट तक लाया गया. फिर उसका मेकअप किया गया. साथ ही उसके गले में नेक ब्रेस और नेक पिलो लगाया गया था. परिवार महिला को सहारा देकर ग्रुप सीट तक ले गया फिर उसे व्हीलचेयर से उठाकर फ्लाइट की सीट पर बैठाया गया. हालांकि, कुछ यात्रियों को संदेह होने लगा था कि महिला की हालत सामान्य नहीं है.

शुरुआत में ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया

फ्लाइट में मौजूद कुछ यात्रियों ने दावा किया कि विमान में चढ़ने से काफी पहले ही महिला की मौत हो चुकी थी. यात्रियों ने कहा कि वह पूरी तरह निष्क्रिय लग रही थी. कुछ यात्रियों ने क्रू मेंबर्स से पूछा भी कि क्या महिला ठीक है. हालांकि, शुरुआत में इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया. परिवार वालों ने यात्रियों को बताया कि वो डॉक्टर हैं, जिससे किसी को शक न हो. महिला के नाम पर ‘फिट टू फ्लाई सर्टिफिकेट’ भी मौजूद था, जिसके कारण उसे फ्लाइट पर चढ़ने दिया गया.

फ्लाइट को करीब 12 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया

जब फ्लाइट टैक्सीवे से रनवे की ओर बढ़ी, तब क्रू मेंबर्स को संदेह हुआ. जांच करने पर महिला मृत पाई गई, जिसके बाद फ्लाइट को तुंरत रोका गया और टैक्सीवे पर वापस लाया गया. इस घटना की वजह से विमान को 12 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक ने लिखा, “क्या EasyJet अब मृत यात्रियों को भी फ्लाइट में बैठाने लगा है?”

एयरलाइन की लापरवाही पर उठे सवाल

अब लोग महिला के परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, इस घटना ने एयरलाइन की लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. महिला के शव को फ्लाइट से उतार लिया गया है. फिलहाल इस मामले को लेकर किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग मामले में बड़ा खुलासा, ईशनिंदा के नहीं मिले कोई सबूत

Latest News

सांसद खेल से मिल रहा है नए खिलाडियों को अवसर: डा. दिनेश शर्मा

लखनऊ: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने  कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता नए खिलाडियों...

More Articles Like This