G7 समिट में शामिल होने इटली पहुंचे पीएम मोदी, वर्ल्ड लीडर्स से करेंगे मुलाकात; जानिए पूरा कार्यक्रम

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Italy Visit: भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार रविवार को शपथ ली. अपने तीसरी कार्यकाल में पीएम मोदी अपनी पहली विदेश यात्रा पर इटली पहुंचे हैं. जहां के लिए वह कल रवाना हुए. आज पीएम मोदी वहां पर G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. भारत जी7 का हिस्सा नहीं है, बावजूद इसके भारत को एक आउटरीच देश के रूप में इनवाइट किया गया है. इश सम्मेलन में शामिल होने के साथ वह यहां पर अन्य देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे.

इटली पहुंचे पीएम मोदी

आपको बता दें कि गुरुवार देर रात पीएम मोदी इटली पहुंचे हैं. जहां पर पीएम का स्वागत भारत की एंबेसडर वाणी राव और अन्य अधिकारियों ने किया. इस खास मौके की तस्वीरों को पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. इस तस्वीर को साझा करते हुए पीएम मोदी ने अपनी उत्सुकता जाहिर की है. पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, “विश्व नेताओं के साथ प्रोडक्टिव इंटरेक्शन करने के लिए उत्सुक हूं. हम सभी साथ मिलकर ग्लोबल मुद्दों को संबोधित करना चाहते हैं और बेहतर भविष्य के लिए इंटरनेशनल सहयोग को प्रोत्साहित करना चाहते हैं.”

14 और 15 जून को शिखर सम्मेलन

जी7 शिखर सम्मेलन 14 और 15 जून को होगा. इसके लिए तमाम देशों के राष्ट्रध्यक्ष इटली के अपुलीया पहुंचे हैं. इस सम्मेलन में शुक्रवार यानी आज पीएम मोदी वर्ल्ड लीडर्स के अलावा पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात करने वाले हैं. पीएम मोदी के इटली विजिट की डिटेल सामने आ गई है. इटली के जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर पीएम मोदी इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.

इटली में पीएम मोदी का पल-पल का कार्यक्रम (IST के अनुसार)

  • 2.30 बजे: ब्रिंडिसि हवाई अड्डे पर आगमन
  • 2.15 बजे – 2.30 बजे: फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक
  • 2.40 बजे – 3.00 बजे: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के साथ बैठक
  • 3.30 बजे – 3.50 बजे: जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक
  • 5.00 बजे: बोर्गो एग्नाजिया में आगमन
  • 5.15 बजे: इटली के पीएम के साथ वेलकम फोटो सेशन
  • 5.30 बजे: एआई और ऊर्जा पर जी7 का आउटरीच सेशन
  • 9.00 बजे: फैमिला फोटो सेशन
  • 9.20 बजे: जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ बैठक
  • 9.50 बजे: इटली की पीएम मेलोनी के साथ बैठक
  • 11.00 बजे रात: जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात
  • 12.00 बजे मध्य रात्रि: मेलोनी द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • 3.30 बजे सुबह: ब्रिंडिसि हवाई अड्डे पर आगमन
  • 9.15 बजे सुबह: नई दिल्ली हवाई अड्डे पर आगमन

यह भी पढ़ें: भारत में हुए लोकसभा चुनाव की अमेरिका ने की जमकर तारीफ, मुस्लिम सांसदों के सवाल पर किया किनारा

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This