Hathras Crime: गोली मारकर ठेकेदार की हत्या, निकला था मॉर्निंग वाक पर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस से सनसनीखेज खबर आ रही है. शुक्रवार की सुबह यहां अज्ञात बदमाशों ने मॉर्निंग वाक पर निकले एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई.

अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर हुई मौत
जानकारी के अनुसार, कोतवाली सदर क्षेत्र की गणेश सिटी कॉलोनी निवासी मुनेंद्र पुत्र पुरुषोत्तम दास आज सुबह घर से जब पैदल कॉलोनी से कलवारी रोड पर मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल होने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद हमलावर फरार हो गए.

गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे लोग
उधर, गोली की आवाज सुनकर आसपास के घरों के लोग बाहर निकलकर घटनास्थल पर पहुंच गए. वहां लोगों की भीड़ लग गई. घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजन भी वहां पहुंच गए और घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन किए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से हमलावरों की तलाश और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया कि आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावर मौके से फरार हो गए. यह हत्या क्यों की गई, पुलिस इसका पता करने में जुटी है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना की पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

Latest News

06 May 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

06 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This