Himachal Weather: अंजनी महादेव में फटा बादल, मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश मौसम का मिजाज खराब चल रहा है. मध्यरात्री मनाली में सोलंगनाला के साथ लगते अंजनी महादेव में बादल फटने से पलचान में भारी तबाही हुई है. पलचान पुल पर मलबा आने से मनाली लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है. बादल फटने से आई बाढ़ से पलचान में एक मकान भी धराशाई हो गया है.

इसके अलावा नदी में बने एक बिजली प्रोजेक्ट को भी खासा नुकसान पहुंचा है. एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा रात में ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे. नदी तट पर बसे लोगों को अलर्ट कराया गया है. एसडीएम ने बताया की बाढ़ आने से भारी नुकसान हुआ है.

कुछ भागों में सात दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, राज्य के कुछ भागों में आज से 31 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है. वहीं, बीती रात कई भागों में भारी बारिश हुई है. पालमपुर में 68.0, धौलाकुआं 44.0, नयनादेवी 42.6, धर्मशाला 35.4, बीबीएमबी 27.0, डलहौजी 25.0, शिमला 24.8 और चंबा में 22.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

उधर चंबा के बनीखेत परिक्षेत्र के तहत आती नगाली पंचायत मजधार गांव में मंगलवार मध्यरात्रि अंधड़ से एक मकान और एक गोशाला की छत उड़ गई. बुधवार सुबह सात बजे चंबा-तलेरू मार्ग पर छौ के समीप नाले का जल स्तर बढ़ने से डेढ़ घंटे तक वाहनों के पहिए थमें रहे.

Latest News

04 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This