India-Maldives relations: भारत को लेकर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के तेवरों में आई नरमी का मुख्य विपक्षी पार्टी (मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी) ने स्वागत किया है. उसने कहा है कि मोहम्मद मुइज्जू के नेतृत्व वाली सरकार का भारत की नीति में आया अचानक बदलाव काफी सराहनीय है.
दरअसल, मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने शनिवार को भारतीय विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्ट में लिखा कि ‘भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयसंकर की मालदीव यात्रा का स्वागत है. भरोसा है कि जब भी मालदीव इंटरनेशनल 911 डायल करेगा तो भारत सबसे पहले जवाब देगा.’
माफी मांगने का किया आह्वान
एमडीपी अध्यक्ष ने इस दौरान मुइज्जू सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी मुइज्जू सरकार से उनके अधिकारियों की हरकतों, झूठ और गैर-जिम्मेदाराना बयानों के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग करती है. उन्होंने कहा कि गैर-जिम्मेदार बयानों के चलते ही मालदीव को विदेशी और आर्थिक मोर्चों पर भारी नुकसान उठाना पड़ा है.’
‘भारत विरोधी नारों को भड़काया’
अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि ‘मालदीव की मौजूदा सरकार ने अपने आक्रामक रवैये से भारत विरोधी भावनाओं को भड़काने की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि फिलहाल हम मोइज्जू सरकार की मालदीव-भारत नीति में अचानक आए बदलाव का स्वागत करते हैं जो पिछली भारत आउट नीति से काफी अलग है.’ बता दें कि बीते साल भारत-मालदीव के संबंधों में काफी तनाव देखने को मिला था.
ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान में बेशर्मी की हदें पार…, जिस अरशद नदीम ने देश को दिलाया गोल्ड उसी के साथ ज्यादती कर रही शाहबाज सरकार

